Sports

india vs england test indian coach rahul dravid on captain jasprit bumrah ind vs eng test | IND vs ENG: कोच द्रविड़ के इस बयान ने सभी को किया हैरान, कहा- हमें कप्तान बुमराह की जरूरत नहीं



IND vs ENG: भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के दौरान ‘मैच विजयी तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह’ की जरूरत ‘कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह’ से अधिक होगी. बुमराह शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले 36वें खिलाड़ी बन गए और वह महान क्रिकेटर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं.ज़रूर पढ़ें
हमें तुमसे अच्छी गेंदबाजी चाहिए- द्रविड़ 
रोहित शर्मा की मैच में उपलब्धता के बारे में स्थिति स्पष्ट होने के बाद द्रविड़ ने युवा कप्तान बुमराह से कहा, ‘रिलैक्स रहो, हमें तुम्हारी जरूरत बतौर कप्तान से कहीं अधिक तेज गेंदबाज के तौर पर है.’ द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले दो दिन में मैंने उससे कुछ बातें की हैं जिसमें मैंने उसे सिर्फ रिलैक्स रहने को कहा है. हमें कप्तान से ज्यादा तेज गेंदबाज के तौर पर आपकी ज्यादा जरूरत है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह काफी समझदार है और खेल को बहुत अच्छी तरह समझता है. साथ ही टीम उसका सम्मान करती है जो कप्तान के तौर पर काफी अहम होता है.’
बुमराह के लिए नहीं होगा आसान
कपिल देव टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले अंतिम तेज गेंदबाज थे, जिसके बाद से भारत ने पारंपरिक क्रिकेट में कप्तानी के लिये किसी तेज गेंदबाज को नहीं चुना है. द्रविड़ ने कहा, ‘गेंदबाजी बदलती है, फील्डिंग बदलता है, निश्चित रूप से समय के साथ यह बेहतर ही होगा. यह नयी चुनौती है. तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना आसान नहीं है, उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘कप्तानी ऐसी चीज है जिसमें आप तभी महारत हासिल करते हो जब आप ज्यादा मैचों में कप्तानी करते हो.’
द्रविड़ ने इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड और उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में काफी चर्चा चल रही है. मैं इसे देखने के लिए तैयार हूं. हमें अपनी तेज गेंदबाजी पर गर्व है. उन्होंने पूरी दुनिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि यह दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. हमें प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए.’



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top