Uttar Pradesh

Up political news priyanka gandhi to give more than 33 percent tickets to women candidates in up assembly election 2022 upat



लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने बड़ा दांव चलने का फैसला लगभग कर लिया है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा के चुनाव में बड़ी संख्या में महिला प्रत्याशियों को उतारने जा रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि 33 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा जा सकता है. इसके लिए पार्टी संगठन में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद इसका एलान करेंगी.
यूपी विधानसभा में 403 सीटों के लिए चुनाव होता है. ऐसे में यदि 33 फीसदी भी महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस मैदान में उतारती है तो इनकी संख्या 133 ठहरती है. कयास लगाये जा रहे हैं कि इससे ज्यादा संख्या में महिला प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा जायेगा.
महिला प्रत्याशियों की तलाश लगभग पूरीमहिला प्रत्याशियों की खोज के लिए पार्टी संगठन लम्बे समय से प्रयासरत है. इसकी काफी हद तक कवायद पूरी भी कर ली गयी है. बता दें कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का बिल अभी तक कानून नहीं बन पाया है. कांग्रेस पार्टी संसद में इस मुद्दे को उठाती रही है. अब यूपी विधानसभा में 33 फीसदी महिला प्रत्याशियों को उतारकर कांग्रेस पार्टी संसद में बिल पास करने को लेकर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. हालांकि महिला आरक्षण बिल का समर्थन बीजेपी भी करती रही है लेकिन, दोनों बड़ी पार्टियों के समर्थन के बावजूद अभी तक इसे कानून नहीं बनाया जा सका है.
दूसरी पार्टियों पर दबाव बनाने की कोशिशबता दें कि अगले साल यूपी के साथ-साथ गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखण्ड में भी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में यूपी विधानसभा के चुनाव में 33 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महिलाओं को कांग्रेस पार्टी मैदान में उतारती है तो इससे दूसरी पार्टियों पर भी ज्यादा संख्या में महिला प्रत्याशियों को उतारने का दबाव बढ़ जायेगा.
2017 में महज 40 महिलाएं जीतींबता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 40 महिलायें विधायक चुनी गयी थीं. इस तरह ये संख्या कुल सदस्य संख्य़ा का महज 10 फीसदी ही है. 40 महिला विधायकों में से सबसे ज्य़ादा 34 बीजेपी से हैं. बीएसपी और कांग्रेस से दो-दो जबकि सपा और अपना दल (सोने लाल ) से एक-एक विधायक हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

SC to hear PIL seeking nationwide ban on online gambling masquerading as E-sports, social games
Top StoriesOct 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ऑनलाइन गेमिंग को ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स के रूप में छिपाने वाले देशव्यापी प्रतिबंध के लिए पीआईएल सुनेगी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है,…

ED raids 20 locations in Karnataka, Haryana over illegal iron ore exports
Top StoriesOct 16, 2025

कर्नाटक और हरियाणा में अवैध लोहा खनिज निर्यात के मामले में ईडी ने 20 स्थानों पर छापेमारी की

बेंगलुरु: Directorate of Enforcement (ED) की बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने गुरुवार को बेंगलुरु, होसापेटे, और हरियाणा के गुरुग्राम…

Scroll to Top