Pimple Removal Tips: अक्सर देखा जाता है कि जब भी आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो, तो चेहरे पर कोई ना कोई मुंहासा निकल आता है. जब ये मुंहासे जाते हैं, तो चेहरे पर दाग छोड़ जाते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में ऐसा घरेलू उपाय बताया जा रहा है, जिसे मुंहासों पर लगाने से वो एक दिन में ही गायब हो जाएगा. यह घरेलू उपाय मुंहासों के दाग भी नहीं पड़ने देंगे. आइए मुंहासें हटाने का सबसे असरदार घरेलू उपाय जानते हैं.ज़रूर पढ़ें
Home Remedies for Pimple Removal: पिंपल्स हटाने के लिए सबसे असरदार घरेलू उपायपिंपल्स हटाने के लिए सेब का सिरका मुंहासों पर लगाया जा सकता है. कई स्टडी मानती हैं कि सेब के सिरके में मौजूद लैक्टिक एसिड पिंपल्स को रिमूव करने में मदद करता है. यही नहीं, यह सिरका पिंपल्स आने की फ्रीक्वेंसी को भी कम करता है. आइए जानते हैं कि मुंहासे हटाने के लिए सेब का सिरका कैसे लगाना चाहिए.
सबसे पहले 1/4 चम्मच सेब का सिरका लें और फिर उसमें 3/4 चम्मच पानी मिलाकर मिक्सचर बना लें.
अब चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद पिंपल्स पर रुई की मदद से यह मिक्सचर लगाएं.
करीब 5 से 20 सेकेंड तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धोकर साफ कर लें.
ऐसा दिन में 1 से 2 बार करें.
Reasons of Pimple on Face: चेहरे पर पिंपल्स आने के कारणचेहरे पर मुंहासे आने का कारण इंफ्लामेशन होता है, जो कि व्हाइट ब्लड सेल्स P.acnes को नष्ट करने के लिए करती हैं. इसके अलावा भी कुछ फैक्टर्स पिंपल्स आने का कारण बन सकते हैं. जैसे-
जेनेटिक्स
डाइट
तनाव
हॉर्मोन में बदलाव
इंफेक्शन, आदि
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

SC protects Bollywood actor Alok Nath from arrest in Haryana marketing scam case
The case pertains to a complaint filed by 37-year-old Sonipat resident Vipul Antil against 13 people, including actors and brand…