Health

apple cider vinegar will remove pimples in just 20 seconds know home remedies to remove pimple samp | Home Remedies for Pimple: 20 सेकेंड में मुंहासे को गायब कर देगा ये घरेलू उपाय, दाग भी नहीं पडे़ंगे



Pimple Removal Tips: अक्सर देखा जाता है कि जब भी आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो, तो चेहरे पर कोई ना कोई मुंहासा निकल आता है. जब ये मुंहासे जाते हैं, तो चेहरे पर दाग छोड़ जाते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में ऐसा घरेलू उपाय बताया जा रहा है, जिसे मुंहासों पर लगाने से वो एक दिन में ही गायब हो जाएगा. यह घरेलू उपाय मुंहासों के दाग भी नहीं पड़ने देंगे. आइए मुंहासें हटाने का सबसे असरदार घरेलू उपाय जानते हैं.ज़रूर पढ़ें
Home Remedies for Pimple Removal: पिंपल्स हटाने के लिए सबसे असरदार घरेलू उपायपिंपल्स हटाने के लिए सेब का सिरका मुंहासों पर लगाया जा सकता है. कई स्टडी मानती हैं कि सेब के सिरके में मौजूद लैक्टिक एसिड पिंपल्स को रिमूव करने में मदद करता है. यही नहीं, यह सिरका पिंपल्स आने की फ्रीक्वेंसी को भी कम करता है. आइए जानते हैं कि मुंहासे हटाने के लिए सेब का सिरका कैसे लगाना चाहिए.
सबसे पहले 1/4 चम्मच सेब का सिरका लें और फिर उसमें 3/4 चम्मच पानी मिलाकर मिक्सचर बना लें.
अब चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद पिंपल्स पर रुई की मदद से यह मिक्सचर लगाएं.
करीब 5 से 20 सेकेंड तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धोकर साफ कर लें.
ऐसा दिन में 1 से 2 बार करें.
Reasons of Pimple on Face: चेहरे पर पिंपल्स आने के कारणचेहरे पर मुंहासे आने का कारण इंफ्लामेशन होता है, जो कि व्हाइट ब्लड सेल्स P.acnes को नष्ट करने के लिए करती हैं. इसके अलावा भी कुछ फैक्टर्स पिंपल्स आने का कारण बन सकते हैं. जैसे-
जेनेटिक्स
डाइट
तनाव
हॉर्मोन में बदलाव
इंफेक्शन, आदि
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top