Uttar Pradesh

रिश्तों का कत्लः शराब के पैसे न देने पर बेटे ने मां को ही मार डाला



हरदाई. जिले के सनई गांव में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां पर एक बेटे ने अपनी मां का खून केवल इसलिए कर दिया क्योंकि वो उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दे रही थी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार रामपति नामक महिला खेत पर जानवरों को चारा डालने गई थी. इसी दौरान उसका बेटा राजकुमार वहां पर पहुंच गया और उससे पैसों की मांग करने लगा. बेटे की शराब की लत से परेशान रामपति ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तो उसे गुस्सा आ गया. इसके बाद राजकुमार ने ईंट उठा कर उसके सिर पर मार दी. रामपति वहीं पर बेहोश होकर गिर गई. वहीं पर मौजूद उसके पति राखेलावन ने पत्नी को उठाया और परिजन के साथ उसे निजी अस्पताल लेकर गया.
निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रैफर कर दिया लेकिन गंभीर रामपति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन उसका शव लेकर वापस गांव आ गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ माके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही मौके पर जाकर पड़ताल की और हत्या के प्रयुक्त ईंट को बरामद किया.
इसके साथ ही पुलिस ने पड़ाेसियों व परिजनों से मामले में पूछताछ की. हत्याके बाद से ही आरोपी राजकुमार फरार हो गया. जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 19:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

सैकड़ों साल पुराना है सुल्तानपुर का यह मंदिर, यहां मुगलों ने किया था हमला, आज भी मौजूद हैं साक्ष्य

Last Updated:January 30, 2026, 09:24 ISTSultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित माता परमेश्वरी धाम एक…

Scroll to Top