Health

urad dal should not be eaten at night know urad dal benefits and right time to eat vrmt | इस दाल का सेवन करने से ताउम्र बनी रहती है जवानी और खूबसूरती, जानें खाने का सही समय



Urad dal benefits: जवान और खूबसूरत दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. लेकिन हमारे किचन में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिसके नियमित सेवन से आप ताउम्र अपनी खूबसूरती और जवानी को बरकरार रख सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं काली उड़द दाल की. जिसे देशभर में लोग बड़े चाव से दाल मखनी के रूप में खाते हैं.ज़रूर पढ़ें
Ayurvedic benefits: आयुर्वेद के मुताबिक उड़द दाल है हेल्दीउड़द दाल में आयरन, प्रोटीन और प्राकृतिक चिकनाई की भरपूरता होती है. इसलिए इस दाल को हेल्दी फूड की श्रेणी में रखा गया है. उड़द दाल आपके शरीर में आयरन की कमी को दूर करती है, जिससे आपके अंदर खून की कमी नहीं होती. वहीं उड़द दाल में मौजूद प्रोटीन से आपके बालों की मजबूती बरकरार रहती है तो प्राकृतिक चिकनाई से चेहरे पर हमेशा नमी और ग्लो बना रहता है. जिससे आप लंबी उम्र तक जवान और खूबसूरत बने रहते हैं.
महादिल भोज्य दालउड़द दाल ही एक ऐसी दाल है, जिसे हर मौसम में खाया जा सकता है. यानी कि चाहे मौसम सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, हर मौसम में इस दाल का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है. उड़द दाल में आयरन की अधिकत्ता के कारण हड्डियां मजबूत होती हैं और साथ ही बॉडी में एनर्जी लेवल भी बना रहता है.
Urad dal benefits: किन बीमारियों में फायदेमंद है उड़द दाल
डायबिटीज को कंट्रोल करती है
दिल को मजबूती प्रदान करती है
नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारियों में लाभप्रद
पाचन सिस्टम बेहतर बनाती है
दर्द और सूजन में करती है काम
खाने का समय और तरीका
उड़द दाल का सेवन रात में नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह पचाने में काफी हैवी होती है.
उड़द दाल का सेवन हमेशा देसी घी के साथ करना चाहिए इससे दाल के गुणों में इजाफा होता है.
अच्छी स्किन और घने बालों के लिए सप्ताह में 3 बार रात को उड़द दाल का सेवन करें.
बेहतर फायदे के लिए उड़द दाल को केवल देसी घी के साथ हींग और जीरा का तड़का लगाकर ही खाएं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top