Uttar Pradesh

काम की खबर: अब CCSU से भी निकलेंगे आईएएस और आईपीएस, इस सत्र से छात्रों को एक्‍सपर्ट कराएंगे तैयारी



रिपोर्ट-विशाल भटनागर
मेरठ. सिविल सेवा साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारियों में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) प्रशासन द्वारा अब कैम्पस में ही स्टूडेंट्स को सिविल सेवा सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. साफ है कि मेरठ यूनिवर्सिटी में आईएएस और आईपीएस के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी स्टूडेंट पढ़ाई कर सफलता हासिल कर पाएंगे.
सीसीएसयू परिसर स्थित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय लाइब्रेरी के पुस्तकालयाधक्ष डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी ने न्‍यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि लाइब्रेरी के ही एक भाग में स्टडी रूम तैयार किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं की तैयारी करायी जाएगी. साथ ही सभी प्रकार की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यूजीसी, नेट, यूपीएसएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र आसानी से कर सकेंगे.
सभी छात्रों के लिए रहेगी सुविधायूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार विश्विद्यालय परिसर ही नहीं बल्कि विवि से संबद्ध कॉलेजों में अध्ययन कर रहे सभी छात्र- छात्राओं को भी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा. बताते चलें कि विश्वविद्यालय परिसर में ही संचालित केंद्रीय पुस्तकालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए आते हैं. लाइब्रेरी के बराबर में ही एक और हाईटेक बिल्डिंग तैयार की गई है. यहीं पर यह सेंटर खोला जाएगा. दरअसल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने एक मीटिंग में विश्वविद्यालय के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नए सत्र में इस प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश जारी किए थे.
यहां प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारीविश्वविद्यालय से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं http://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php पर जा सकते हैं. वहीं, लाइब्रेरी में एडमिशन सहित अन्य प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9837206030, 9756909079 पर सुबह 11 से शाम छह बजे तक फोन कर सकते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IAS exam, Meerut College, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 12:29 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top