Uttar Pradesh

Up news muslim girl ties knot with hindu boy family beats up both in kanpur upat



कानपुर में बिना मर्जी की शादी पर युवती के परिजनों ने युवक को पीटा Kanpur Viral Video: बर्रा इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ ने बताया कि युवती की तहरीर पर माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.कानपुर. बर्रा में गैर समुदाय के युवक से शादी करने पर नाराज परिजनों ने सोमवार को युवती और उसके पति को पीट दिया. किसी तरह दोनों ने डीसीपी साउथ आफिस में घुसकर जान बचाई. युवती की तहरीर पर उसके परिजनों समेत चार के खिलाफ पुलिस (Police) ने रिपोर्ट दर्ज की है. युवक की उसके घर के बाहर पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मूलरूप से उरई निवासी युवती स्नातक के बाद स्टेनोग्राफर का कोर्स करने के लिए कर्रही में सहेली संग रहती है. कोचिंग के दौरान यशोदा नगर के एक युवक के साथ उसके प्रेम संबंध हो गये थे. तीन साल तक चले प्रेम प्रसंग का जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवती को घर बुलाकर पाबंदी लगा दी. झूठ बोलकर युवती दोबारा सहेली के घर आकर पढ़ने लगी थी और इस दौरान 23 सितंबर को दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली और अलग-अलग रहने लगे.
युवती ने परिवार के खिलाफ दी तहरीरयुवती ने बताया कि सोमवार को उसके पिता, दादी, ताऊ, आदि लोग बर्रा आए, जहां पहले उन्होंने उसे साथ ले जाने का प्रयास किया तो उसने प्रेमी को जानकारी दी. इस दौरान परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया और पता करते हुए उसकी कोचिंग पहुंच गये, जहां उसके साथ मारपीट की. इस दौरान पीछे से युवती भी मौके पर पहुंच गई और बीच बचाव का प्रयास किया तो परिजनो ने दोनों को पीटा. किसी तरह परिजनों से बचकर दोनों बाइक से भागे तो उन्होंने कार से उनका पीछा किया. युवती ने प्रेमी संग डीसीपी साउथ ऑफिस में घुसकर जान बचाई. बर्रा इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ ने बताया कि युवती की तहरीर पर माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top