Uttar Pradesh

Varanasi: बीच गंगा में बनेगा फ्लोटिंग स्विमिंग पूल, स्नान के साथ गंगा की लहरों से निहार सकेंगे घाट



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भोले की नगरी काशी के नमो घाट के सामने फ्लोटिंग स्विमिंग पूल (Floating Swimming Pool) को तैयार किया जाएगा. वहीं, जुलाई महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसकी सौगात काशी के लोगों को देंगे. वाराणसी स्मार्ट सिटी (Varanasi Smart City) ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. इस फ्लोटिंग स्विमिंग पूल में स्नान के साथ पर्यटक बीच गंगा के काशी के ऐतिहासिक घाटों का खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे. बीच गंगा में फ्लोटिंग स्विमिंग पूल के निर्माण पर 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि नमो घाट के सामने गंगा में जेटी पर इस स्विमिंग पूल का निर्माण होगा जिसका नाम गंगा कुंड रहा गया है. इस जेटी पर दो स्विमिंग पूल होंगे जिसकी गहराई 4 से 5 फीट होगी और इससे गंगा को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.
हर वक्त शुद्ध गंगा जल में स्नान कर सकेंगे भक्तश्रद्धालुओं के लिहाज से सुरक्षा मानकों का ख्याल भी इस तैरते स्विमिंग पूल में रखा गया है. पूल के निचले हिस्से में सुरक्षा के लिहाज से स्टेनलेस स्टील की जाली लगी होगी, जिस पर श्रद्धालुओं का पैर नहीं फिसलेगा. इसके अलावा इस जाली के जरिए शुद्ध गंगा जल निरन्तर इस पूल में होगा. जेटी पर बने तैरते स्विमिंग पूल के दोनों छोर पर रिलीफ बोट की व्यवस्था भी होगी.
तैरते स्विमिंग पूल पर होगा 7 चेंजिंग रूमइसके अलावा इस जेटी पर 7 चेंजिंग रूम होंगे, जिसमें 3 महिला,3 पुरूष के अलावा 1 वीआईपी चेंजिंग रूम होगा. खास बात ये होगी कि इस स्विमिंग पूल में दिव्यांग भी आसानी से पहुंच गंगा स्नान कर सकेंगे, इसलिए इसे नमो घाट के सामने लगाया गया है क्योंकि नमो घाट पर आसानी से दिव्यांग आ सकें इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. नमो घाट पर ये प्रयोग सफल रहा तो वाराणसी के दूसरे घाटों पर भी इस तरह के फ्लोटिंग स्विमिंग पूल बनाये जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ganga river, Pm narendra modi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 17:58 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top