Skin care tips for men: महिलाओं की तरह पुरुषों के चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स आदि निकल आते हैं, जो उनके चेहरे के आकर्षण को खत्म कर देते हैं. वहीं, पुरुष महिलाओं के मुकाबले अपनी त्वचा की देखभाल भी कम करते हैं. लेकिन कुछ खास उपायों को अपनाकर पुरुष फिर से अपनी त्वचा और चेहरे को आकर्षक और चमकदार बना सकते हैं. इन उपायों से दाग-धब्बे, मुंहासे, ब्लैक हेड्स, झुर्रियां आदि सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Cactus Gel Benefits: स्किन पर कैक्टस लगाने से मिलेंगे कई फायदे, अभी तक इनसे अनजान थे आप, जान लें इस्तेमाल का तरीका
Skin Care tips for Men: पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स
टमाटर जूसटमाटर के जूस यानी टमाटर रस में विटामिन सी काफी मात्रा में होता है. इसलिए हफ्ते में कम से कम दो बार टमाटर के जूस में थोड़ा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फिर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. जब यह मिक्सचर सूख जाए, तो चेहरा धो लें. इससे त्वचा में निखार आएगा.
बेसन और दहीपिंपल्स, दाग-धब्बे, टैनिंग आदि से छुटकारा पाने के लिए बेसन व दही से बना फेस पैक लगाएं. आप बराबर मात्रा में दही और बेसन को मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए, तो चेहरा साफ पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाएं.
ये भी पढ़ें: Tanning Removal: अगर धूप के कारण काला हो गया है चेहरा, तो ऐसे करें स्किन को साफ
सेबऑयली स्किन, मुंहासे आदि से छुटकारा पाने के लिए सेब के टुकड़ों को अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें. फिर 1 चम्मच दही, 1 चम्मच नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद सूखने पर चेहरा साफ पानी से धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Who Was Peter Greene? 5 Things About the Late ‘Pulp Fiction’ Star – Hollywood Life
Image Credit: WireImage Peter Greene, the prolific character actor best known for playing chilling villains in iconic films…

