Rohit Sharma out of 5th Test: टीम इंडिया अगले महीने की पहली तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ने वाली है. लेकिन इस मैच से ठीक पहले भारतीय टीम को एक झटका तब लगा जब टीम के हिटमैन ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हो गए. पूरी दुनिया को इंतजार था कि रोहित पांचवें टेस्ट में खेल भी पाएंगे या नहीं. हालांकि अब रोहित के खेलने या ना खेलने पर अपडेट आ चुका है.
रोहित हुए पांचवें टेस्ट से बाहर
रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल रोहित इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले ठीक नहीं हो पाएं हैं और अब उन्हें इस बड़े मुकाबले से बाहर रहना पड़ेगा. रोहित की गैरमौजूदगी नें जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होने वाले हैं.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

