Uttar Pradesh

संतकबीर नगर: कुआनो नदी में डूबने लगे 6 युवक, दो सगे भाइयों सहित 3 की मौत, लाश निकालने के लिए बुलानी पड़ी SDRF



संतकबीर नगर. उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर स्थित कुआनो नदी में नहाते समय छह युवक डूब गए. इनमें से तीन लोगों को तो NDRF की टीम ने बचा लिया, जबकि इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से इन तीनों युवकों का शव निकला.
यह घटना महुली थाना क्षेत्र के साखी पुल के पास की है. यहां सांखी गांव में रहने वाले अयोध्या राय के बेटे 22 वर्षीय चंदन राय और 18 वर्षीय अनुराग उर्फ छोटू अपने ममेरे भाई 19 वर्षीय आकाश राय उर्फ प्रिंस के साथ मंगलवार देर शाम कुआनो नदी में नहाने गए थे. इनके साथ गांव के ही मोनू, शुभम और आकाश राय भी नदी में नहा रहे थे. ये सभी लोग नदी पर बने सांखी पुल के नीचे नहा रहे थे कि वे गहरी जगह पहुंच गए और डूबने लगे.
इन लोगों को डूबता देखकर वहां नदी के किनारे मौजूद लोगों के शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच कुछ लोग नदी में इनमें से तीन युवकों मोनू, शुभम और आकाश को सकुशल नदी से निकाल लिया, लेकिन चंदन, अनुराग और आकाश का कोई पता नहीं चल पाया.
इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी स्थानीय गोताखोरों की मदद से इन तीनों की तलाश करती रही, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिलने पर तलाशी अभियान रोकना पड़ा. इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद ली, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद इन तीनों के शव बरामद कर लिए. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: River, Sant Kabirnagar NewsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 14:57 IST



Source link

You Missed

Jharkhand BJP to issue 'arop patra' to reveal 'true face' of Hemant Soren government 2.0
Top StoriesNov 6, 2025

झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के ‘सच्चे चेहरे’ को उजागर करने के लिए ‘आरोप पत्रा’ जारी करेगी

रांची: झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर ‘अरोप पत्रा’ तैयार करने…

Scroll to Top