Uttar Pradesh

एक हफ्ते में दो बार यूपी आएंगे PM मोदी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे समेत इन परियोजनाओं की देंगे सौगात



लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर आ रहे है. वाराणसी में शिक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा आयोजित होने वाला है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम इस दौरे पर पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के सभी पड़ाव और धर्मशालाओं के नवीनीकरण की आधारशिला रखेंगे. अनुमान है कि इस काम में करीब 35 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इस दौरान वे पर्यटन से जुड़ी 60 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर वहां तैयारियां काफी तेज हो गई हैं.
वहीं पीएम मोदी 13 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए समर्पित करेंगे. पीएम जालौन से इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भरतकूप के पास ग्राम गोंडा (चित्रकूट) में झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होता है और इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलता है.
Jewar Airport: देश का पहला ट्रांजिट हब बनेगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रनवे का काम शुरू
इसकी कुल लंबाई 296.07 किमी है. एक्सप्रेस-वे फोर लेन है, जिसे छह लेन तक विस्तार दिया जा सकता है. एक्सप्रेसवे पर 4 स्थानों पर फ्यूल पंप स्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रिया में है. पीएम मोदी के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. यहां पर शाम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, इससे पहले सीएम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand Expressway, CM Yogi, Narendra Modi Govt, PM Modi, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Varanasi news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 12:45 IST



Source link

You Missed

Jharkhand BJP to issue 'arop patra' to reveal 'true face' of Hemant Soren government 2.0
Top StoriesNov 6, 2025

झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के ‘सच्चे चेहरे’ को उजागर करने के लिए ‘आरोप पत्रा’ जारी करेगी

रांची: झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर ‘अरोप पत्रा’ तैयार करने…

Scroll to Top