Uttar Pradesh

कानपुर: गुमशुदा बेटे की तलाश में थानों के चक्कर काट रहा बेबस पिता, कांपती आवाज़ में लगा रहा सबसे गुहार



कानपुर. हाथों में शिकायत पत्रों की फाइल और लापता बेटे की तस्वीर लिए एक शख्स लगातार ही एसपी और मु्ख्य विकास अधिकारी के ऑफिस चक्कर काट रहा है. उसकी आंखों में बार-बार आंसू आ रहे हैं. वह बार-बार अपने आंसू पोंछता और कांपती आवाज़ में अपने बेटे की तलाश में मदद की गुहार लगा रहा है.
दरअसल हुआ यूं कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का रहने वाला पवन सविता कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे का निजी ड्राइवर था. वह लंबे समय से मुख्य विकास अधिकारी के पारिवारिक जनों के लिए और मुख्य विकास अधिकारी के पर्सनल आने जाने पर वह गाड़ी से ले जाता था. बीती 24 जून को सुबह 11:00 बजे से चालक पवन अचानक गायब हो गया.
पवन के पिता बड़काउ सविता जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसे कॉल किया. हालांकि उसका फोन भी स्विच ऑफ आया. ऐसे में घबराए पिता सीधे पुलिस चौकी पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने बात तो सुनी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे का निजी ड्राइवर है, तो मामला वहीं से ठंडा हो गया.
ऐसे में अपने बेटे की तलाश में पिता ने कोतवाली जाना मुनासिब समझा. हालांकि भोगनीपुर कोतवाली पहुंचे पिता को वहां से भी टरका दिया गया. इसके बाद क्षेत्राधिकारी दफ्तर और फिर पुलिस कप्तान दफ्तर पहुंचकर बेबस पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने और मामले में कार्रवाई की मांग की. पवन के पिता के मुताबिक, वहां उनसे पहले मुख्य विकास अधिकारी से मिलने के लिए कहा गया. इसके बाद वह मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां भी सोम्या पांडे से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
अब में यह बेबस पिता अपने बेटे की तलाश के लिए पिछले 6 दिनों रोज एसपी ऑफिस और मुख्य विकास अधिकारी के दफ्तर के चक्कर ही काट रहा है, लेकिन अब उसे मायूसी ही नसीब हुई. वहीं इस पूरे मामले पर जब News18 ने मुख्य विकास अधिकारी से बात करने के लिए कोशिश की तो ना तो उनका फोन उठा और ना ही उन्होंने मिलने का समय दिया. वहीं पुलिस भी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जाहिर है ऐसे हालात में आखिर यह बेबस पिता मीडिया के सामने रो-रोकर अपना दुखड़ा बयान कर रहा है. पिता ने यहां तक कहा कि 4 दिनों से उनके घर पर चूल्हा भी नहीं जल रहा है और बेटे की आस में मां-बाप जिंदा हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Missing youthFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 10:52 IST



Source link

You Missed

Jharkhand BJP to issue 'arop patra' to reveal 'true face' of Hemant Soren government 2.0
Top StoriesNov 6, 2025

झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के ‘सच्चे चेहरे’ को उजागर करने के लिए ‘आरोप पत्रा’ जारी करेगी

रांची: झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर ‘अरोप पत्रा’ तैयार करने…

Scroll to Top