लखनऊ. उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है और माना जा रहा है आज मानसून की पहली बारिश से यहां अब लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी के 29 जिलों में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इन तमाम जिलों में अगले तीन दिनों से आंधी और बारिश जारी रह सकती है.
मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, संत कबीरनगर, मऊ, महाराजगंज, देवरिया, श्रावस्ती और आसपास के इलाके शामिल हैं.
इससे पहले राजधानी लखनऊ में सोमवार को बारिश हुई. यहां मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने तथा गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में भी अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है.
हालांकि पश्चिमी यूपी को अभी मानसून बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर मथुरा और हाथरस में आज उमस के साथ गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Monsoon, UP rain alert, UP weather alertFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 09:08 IST
Source link
Encounter breaks out between militants, security forces in J&K’s Kishtwar’s district
SRINAGAR: An encounter has started between militants and security forces in the forest area of Kalban of Chatru…

