Uttar Pradesh

BHU: सितार-तबला समेत ये इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना चाहते हैं तो पार्ट टाइम करें डिप्‍लोमा, जानें आवेदन की तारीख



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. संगीत में यदि आपकी रुचि है और इससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट को बजाने की हसरत रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है. सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में सितार,वॉयलिन, फ्लूट,तबला और मृदंग के लिए अलग-अलग खास डिप्लोमा कोर्स चलाया जाता है. तीन साल के इस कोर्स में इन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को न सिर्फ कैसे बजाया जाए इसकी प्रैक्टिकल पढ़ाई कराई जाती बल्कि उसके साथ थ्योरी के जरिए इसका विस्तृत अध्ययन भी कराया जाता है.
बीएचयू के संगीत एवं मंच कला संकाय के इंस्ट्रूमेंट विभाग में इसकी पढ़ाई होती है. संकाय के प्रमुख शशि कुमार ने बताया कि बीएचयू में पांच म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के लिए ‘जूनियर डिप्लोमा कोर्स इन म्यूजिक’ नाम से स्पेशल कोर्स चलाया जाता है. तीन साल के इस कोर्स में छात्रों जो प्रैक्टिकल के साथ थ्योरी भी पढ़ाई जाती है.
ऐसे कर सकते है आवेदनबीएचयू में चलने वाला ये कोर्स पार्ट टाइम कोर्स है. शाम 4 बजे से 6 बजे तक इसकी क्लासेस चलती हैं. इंटरमीडिएट के बाद कोई भी छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है.इसमें प्रवेश के लिए कोई उम्र की बाध्यता भी नहीं है.15 जुलाई तक छात्र इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट www.bhuonline.in पर छात्र इसके लिए आवदेन भर सकते हैं.आवदेन के लिए 6 सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.एसटी एससी और दिव्यांग छात्रों को सिर्फ 3 सौ रुपये ही शुल्क देना होगा.
ट्रेनिंग सेंटर खोल कर सकते हैं कमाईइस कोर्स में 30 सीटें है और इसकी फीस 10 हजार रुपये के करीब है. इसके अलावा छात्रों को यूनिवर्सिटी फीस भी देनी होगी. इस कोर्स के बाद छात्र अपना सेंटर खोल कर दूसरे छात्रों को भी इसके हुनर सिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BHU, Education Department, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 18:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top