Sports

Indian Team hardik pandya rishabh pant arshdeep singh ravi bishnoi venkatesh iyer ireland 2nd t20 | Indian Team: ऋषभ पंत के बाद हार्दिक पांड्या भी इन प्लेयर्स पर नहीं खा रहे तरस, टीम में 1 मौका देकर राजी नहीं कप्तान



Indian Team: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है. इन प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. ऐसे में इन खिलाड़ियों के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. 
1. वेंकटेश अय्यर 
हार्दिक पांड्या की वापसी के साथ ही वेंकटेश अय्यर के करियर पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. अफ्रीकी टीम के खिलाफ भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अब आयरलैंड दौरे पर भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा रही है. अय्यर आईपीएल 2022 में कमाल नहीं दिखा पाए. 
2. रवि बिश्नोई 
रवि बिश्नोई बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल का खेल दिखाया, लेकिन फिर भी कप्तान हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी को एक मौका देकर राजी नहीं है. रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. उन्होंने चार टी20 मैचों में चार विकेट अपने नाम किए हैं. 
3. अर्शदीप सिंह 
अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. जबकि अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे. वह बहुत ही किफायती साबित होते हैं. डेथ ओवर्स में वह बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं. अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठाकर उनकी काबिलियत बर्बाद हो रही है. 



Source link

You Missed

Centre declares Punjab floods disaster of 'severe nature'; seeks damage assessment report within three months
Top StoriesSep 20, 2025

केंद्र ने पंजाब में बाढ़ को ‘गंभीर प्रकृति’ का आपदा घोषित किया; तीन महीने के भीतर नुकसान का आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा

पंजाब के तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया, जिनमें एक इंजीनियर शामिल हैं पंजाब के तीन अधिकारियों को…

PM Modi declares ships as 'infrastructure', unveils Rs 34,200 crore maritime projects in Gujarat
Top StoriesSep 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये के समुद्री परियोजनाओं का अनावरण किया, जहां उन्होंने जहाजों को ‘संरचना’ घोषित किया

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक “इतिहासिक सुधार” की घोषणा की, जिसमें बड़े जहाजों को आधिकारिक…

Scroll to Top