Sports

जो रूट ने उड़ाई क्रिकेट के नियमों की धज्जियां! खेला ये अजीबोगरीब शॉट| Hindi News



Joe Root Shot: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. जो रूट का ये शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोग सोच में पड़ गए कि क्या जो रूट ने क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई है.
जो रूट ने उड़ाई क्रिकेट के नियमों की धज्जियां!
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक शानदार रिवर्स स्कूप खेला. जो रूट ने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर ये शॉट खेला था. नील वैगनर की इस गेंद को जो रूट ने थर्डमैन के उपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
Joe Root. You are ridiculous.
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
#ENGvNZ  pic.twitter.com/0YIhsZ5T04
— England Cricket (@englandcricket) June 26, 2022
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
सोशल मीडिया पर जो रूट के इस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो रूट का ये शॉट देखकर हर कोई हैरान था, खुद नील वैगनर भी जो रूट को देखते रह गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में जो रूट ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के अंदाज में ऐसा शॉट लगाया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.




Source link

You Missed

Normal BMI doesn't rule out obesity health risk, global study finds
HealthOct 29, 2025

सामान्य वजन सूचकांक (बीएमआई) से मुक्ति नहीं है कि व्यक्ति को मोटापे की स्वास्थ्य जोखिम से मुक्ति नहीं है, एक वैश्विक अध्ययन ने पाया है।

नई ख़बर: सामान्य वजन के लोग भी मोटापे के शिकार हो सकते हैं दशकों से बीएमआई (बॉडी मास…

Scroll to Top