Joe Root Shot: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. जो रूट का ये शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोग सोच में पड़ गए कि क्या जो रूट ने क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई है.
जो रूट ने उड़ाई क्रिकेट के नियमों की धज्जियां!
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक शानदार रिवर्स स्कूप खेला. जो रूट ने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर ये शॉट खेला था. नील वैगनर की इस गेंद को जो रूट ने थर्डमैन के उपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
Joe Root. You are ridiculous.
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
#ENGvNZ pic.twitter.com/0YIhsZ5T04
— England Cricket (@englandcricket) June 26, 2022
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
सोशल मीडिया पर जो रूट के इस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो रूट का ये शॉट देखकर हर कोई हैरान था, खुद नील वैगनर भी जो रूट को देखते रह गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में जो रूट ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के अंदाज में ऐसा शॉट लगाया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
Source link
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

