Health

Health Tips Benefits of eating Mango High bp controlled face will glow know Aam khane ke fayde azup | Benefits of Mango: आम के सेवन से High Blood Pressure होगा कंट्रोल, चेहरे पर आएगा निखार



Mango Control High Blood Pressure: आज के दौर में लोगों की लाइफस्टाइल भी बहुत बदल चुकी है. यही लाइफस्टाइल हमारे शरीर में होने कई बीमारियों के पनपने की वजह बनती है. हमारे खानपान और दिनचर्या में आए गंभीर बदलाव का सीधा प्रभाव हमारी सेहत पर पड़ता है. ऐसे में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वरना कैंसर, डायबिटिज और मोटापा जैसी गंभीर रोग हो सकते हैं. 
गर्मी के मौसम में हर तरफ आम ही आम दिखाई देते हैं. आम फलों का राजा कहलाता है. ज्यादातर लोगों को आम खाना बहुत पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं आम न केवल स्वाद में अच्छा होता है, बल्कि ये कई बीमारियों को भी ठीक करता है. आम खाकर आप ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं. आज यहां जानें आम के सेवन से कैसे बीपी को कंट्रोल में रखा जाता है. 
आम में मौजूद ये तत्व करता है बीपी कंट्रोलजिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या की है, उन लोगों के लिए आम खाना फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन और फाइबर हेल्थ के लिए अच्छा होता है. यह बीपी को नियंत्रण में रखता है.
अगर हाई बीपी और वजन बढ़ने से हैं परेशान, तो Flax Seeds के सेवन से मिलेगी राहत
चेहरे को निखारता हैआम में विटामिन सी और विटामिन ए होता है. ये विटामिन्स त्वचा की हेल्थ को बेहतर करते हैं. अगर आप रोज सही मात्रा में आम का सेवन करते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन से दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे. स्किन जवान दिखती है.
दिल की सेहत के लिए है फायदेमंदआम में फाइबर, पोटैशियम और विटामिन्स पाए जाते हैं. हमारी धमनियों को किसी भी तरह के ब्लॉकेज से बचाते हैं. पोनीफेनल, बायोएक्टिव होने के वजह से यह दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. 
वजन कंट्रोल करता हैवैसे तो आम खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी हेल्प से अपना वजन भी कम कर सकते हैं. दरअसल, आम के छिलकों में फाइटोकेमिकल होता है. यह केमिकल नेचुरल तरीके से फैट बर्न करता है. आम खाने से देर तक पेट भरा रहता है और भूख का एहसास कम होता है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top