Sports

भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज? इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी| Hindi News



Team india: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि भारत के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में उनकी टीम का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है. इंग्लैंड ने सोमवार को तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर लिया.
भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज?
ग्रीम स्वान ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में है और इस सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ) के कारण उनका पलड़ा भारी होगा.’ ग्रीम स्वान ने कहा, ‘दूसरी ओर भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सिर्फ एक अभ्यास मैच में भाग लिया है, हाल में उन्होंने कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेला है और इससे टीम को नुकसान हो सकता है.’
इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
ग्रीम स्वान ने नए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कुलम की अगुवाई में इंग्लैंड टीम की आक्रामक खेल खेलने के लिए सराहना करते हुए कहा कि इंग्लैंड का सामना करने के लिए यह सही समय नहीं है.
जो रूट अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में
ग्रीम स्वान ने कहा, ‘इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया, उससे उनके खिलाफ खेलने का यह मुश्किल समय होगा. आप ऐसी टीम का सामना करेंगे जिसमें जो रूट अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में है और ओली पोप का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा समय चल रहा है. बेन स्टोक्स ने टीम में सकारात्मकता भरी है.’
ड्यूक गेंद से बुमराह का सामना करना काफी मुश्किल
इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट में 255 विकेट लेने वाले 43 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली मुख्य खिलाड़ी होंगे. कोहली अगर रूट की तरह खुल कर खेलेंगे तो यह देखना शानदार होगा.’ ग्रीम स्वान ने कहा, ‘विराट कमाल के खिलाड़ी हैं और अगर जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में लय पकड़ ली तो ड्यूक गेंद से उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा.’
भारत के लिए फायदे की बात
काउंटी क्रिकेट में हाल में दो दोहरे शतक के साथ चार शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए ग्रीम स्वान ने कहा कि इससे टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘ससेक्स के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया, यह भारत के लिए फायदे की बात है. सत्र की शुरुआत में ऐसे खिलाड़ी के इंग्लैंड में होने से फायदा होगा, क्योंकि उस समय गेंद काफी हरकत करती है.’
(With PTI Inputs)



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top