Sports

Rahul Tripathi may included in team india squad for 2nd t20 vs ireland ind vs ire | IND vs IRE: पांड्या की कप्तानी में चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, सालों बाद मिलेगा पहला मौका!



IND vs IRE 2nd T20: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा. ये इस सीरीज का आखिरी मैच है, इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक धाकड़ बल्लेबाज को भारत के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है. 
इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत
टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में पांड्या दूसरे मैच में नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. इस लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का नाम सबसे आगे है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) बतौर ओपनर भी खेलते हैं और लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.  राहुल त्रिपाठी काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उन्हें इस मैच में शामिल किया जा सकता है.
पहली बार टीम में हुई एंट्री
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल में पिछले कई सालों शानदार खेल दिखा रहे है. वहीं उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) 2017 से आईपीएल का हिस्सा बन रहे है, लेकिन उन्हें इस सीरीज से पहले कभी भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था. ये दौरा उनके लिए काफी खास और अहम है. 
आईपीएल में बेहतरीन हैं आंकड़े
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल में अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1798 रन हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. यहीं नहीं वे आईपीएल में अभी तक 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर का रहता है. 
आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक  



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top