IND vs IRE 2nd T20: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा. ये इस सीरीज का आखिरी मैच है, इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक धाकड़ बल्लेबाज को भारत के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है.
इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत
टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में पांड्या दूसरे मैच में नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. इस लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का नाम सबसे आगे है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) बतौर ओपनर भी खेलते हैं और लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. राहुल त्रिपाठी काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उन्हें इस मैच में शामिल किया जा सकता है.
पहली बार टीम में हुई एंट्री
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल में पिछले कई सालों शानदार खेल दिखा रहे है. वहीं उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) 2017 से आईपीएल का हिस्सा बन रहे है, लेकिन उन्हें इस सीरीज से पहले कभी भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था. ये दौरा उनके लिए काफी खास और अहम है.
आईपीएल में बेहतरीन हैं आंकड़े
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल में अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1798 रन हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. यहीं नहीं वे आईपीएल में अभी तक 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर का रहता है.
आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

