Health

fiber foods to reduce blood sugar naturally know high sugar symptoms in hindi samp | Reduce Blood Sugar Naturally: हाई शुगर को खत्म करने की नैचुरल दवा हैं ये फूड, काफी असरदार है डायबिटीज का ये उपाय



Reduce diabetes naturally: डायबिटीज काफी आम समस्या है, जिससे कई सारे लोग ग्रसित हैं. लोगों को लगता है कि अगर एक बार शुगर की बीमारी हो जाती है, तो उसका इलाज नहीं किया जा सकता है. लेकिन कुछ फूड्स को खाकर हाई शुगर को कम कर सकते हैं. जिससे मधुमेह नियंत्रित रहता है. आइए जानते हैं कि शुगर का लेवल कंट्रोल करने के लिए कौन-से फूड्स (Foods to control diabetes) खाने चाहिए.
Foods to reduce blood sugar: हाई शुगर को कम करने के लिए क्या खाएं?हाई शुगर को खत्म करने के लिए ब्लड शुगर का लेवल (decrease blood sugar level) कम किया जा सकता है. जिसके लिए कुछ फाइबर से भरपूर फूड्स खाने जैसे घरेलू उपाय इस्तेमाल में ला सकते हैं. आइए जानते हैं कि ब्लड शुगर कम करने के लिए कौन-से फाइबर वाले फूड्स का सेवन करना चाहिए.
1. सेब – Apple Benefitsसेब एक लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड है, जिसमें भरपूर मात्रा में फाइबर भी होता है. इसलिए डायबिटीज को खत्म करने के लिए सेब खाया जा सकता है. सेब के अंदर विटामिन-सी और कई सारे फाइटोकेमिकल्स होते हैं.
2. बादाम – Almond Benefitsबादाम एक प्रोटीन फूड है, जिसे खाने से शरीर को कई सारे विटामिन और मिनरल भी मिलते हैं. वहीं, हाई शुगर को कम करने के लिए भी बादाम फायदेमंद होता है. बादाम के अंदर फाइबर, प्रोटीन और मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं, जो डायबिटीज मैनेज करने में काफी असरदार देखे जाते हैं.
3. पालक – Spinach Benefitsबादाम की तरह पालक भी प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. इसलिए ब्लड शुगर को नैचुरली कम करने के लिए पालक का सेवन किया जा सकता है. पालक में मैग्नीशियम भी होता है, जिसे कई रिसर्च में ब्लड शुगर को मैनेज करने में प्रभावी पाया गया है.
4. हल्दी – Turmeric Benefitsहल्दी के अंदर कुरकुमिन होता है, जो पैंक्रियाज को हेल्दी रखता है. जबतक आपका पैंक्रियाज हेल्दी रहता है, तबतक शरीर में ब्लड शुगर रेगुलेट करने वाले इंसुलिन की मात्रा संतुलित रहती है. जिससे शुगर की बीमारी गंभीर नहीं हो पाती है.
5. ओटमील – Oatmeal Benefitsअगर आप डायबिटीज को जड़ से खत्म करना चाहते हैं, तो ब्रेकफास्ट में ओटमील खाना शुरू कर दें. क्योंकि, ओटमील ना सिर्फ एक लो-ग्लाइसेमिक फूड होता है, बल्कि ब्लड शुगर को कम करने वाला फाइबर भी देता है.
High Sugar Symptoms: हाई शुगर होने पर दिखते हैं ये लक्षणडायबिटीज के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं, जैसे टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes symptoms) और टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes symptoms). सीडीसी के मुताबिक, इसके लक्षण निम्नलिखित हैं. जैसे-
अत्यधिक पेशाब आना, खासकर रात में
अचानक वजन कम होना
बार-बार भूख लगना
अत्यधिक थकान लगना
नजर धुंधली होना
अत्यधिक थकान रहना
ड्राई स्किन होना
हाथ-पैर सुन्न होना, आदि
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Top StoriesNov 5, 2025

सर्वेक्षण जहाज इक्षाक भारतीय नौसेना में शामिल होगा, विशाल समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा

भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफिक फ्लीट को अनूठी क्षमता और विविधता प्रदान करने के लिए इक्षाक नामक जहाज का…

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top