Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद में BSP नेता अनुपम दुबे पर कसा शिकंजा, करोड़ों की लागत का आलीशान होटल कुर्क



फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में बसपा (BSP) नेता डॉ. अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने की कार्रवाई की. गैंगस्टर मामले में यह कार्रवाई की गई है. सूचना मिलने पर अनुपम की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंची. इस दौरान तहसीलदार से उनकी नोकझोंक हो गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद थी. अवैध कारोबार करके उसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई संपत्ति को फर्रुखाबाद पुलिस प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर कुर्क कर लिया. उधर, जिले में पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
करीब एक घंटे बाद तहसीलदार और पुलिस तीसरी मंजिल पर गई. सभी कमरे बीएसपी नेता की पत्नी  मीनाक्षी दुबे के सामने चेक किए गए. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर और कम्प्यूटर के सीपीयू भी कब्जे में ले लिए. बताते चलें कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवासी व ठेकेदार शमीम हत्याकांड में मैनपुरी की जिला जेल में बंद हैं.
हत्याकांड में हो चुकी है NSA की कार्रवाईजनपद कन्नौज के समधन निवासी ठेकेदार शमीम खान की वर्ष 1995 में फतेहगढ़ में और गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की वर्ष 1996 में कानपुर के रावतपुर स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों मामलों में आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे मैनपुरी जेल में बंद है. इन मामलों में उन पर रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है. प्रशासन के अनुसार यह संपत्तियां अवैध रूप से धन अर्जित कर बनवाई गई हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन की नजर इनकी दूसरी संपत्तियों पर है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP UP, CM Yogi, Farrukhabad news, Farrukhabad police, Mayawati, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 15:55 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top