Uttar Pradesh

आदमखोर बाघिन ने किशोर को बनाया निवाला, दो साल में अब तक 20 लोगों का किया शिकार



रिपोर्ट: मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकली एक बाघिन ने पिछले 2 वर्षों में अब तक 20 लोगों को अपना निवाला बनाया। आदमखोर बाघिन के चलते इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामला लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के खैरटिया, मजरा पूरब, नयापिंड समेत आधा दर्जन से अधिक गांव में पिछले 2 वर्ष से एक बाघिन ने आतंक फैला रखा है. रविवार रात को भी बाघिन ने पशु चराने गए एक किशोर को अपना निवाला बना लिया.
लोगों की माने तो पिछले 2 वर्षों में इस बाघिन ने 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है. तीन दिन पहले खरेटिया गांव के राम जानकी मंदिर के महंत मोहन दास को मंदिर से खींच कर बाघिन ने अपना शिकार बना डाला और रविवार रात जानवर चरा रहे 14 वर्षीय सूरज सिंह को अपना निवाला बना लिया. लोगों का कहना है यह बाघिन लगातार पिछले 2 वर्ष से हमला कर लोगों को अपना शिकार बना रही है. ग्रामीण लगातार वन विभाग के अधिकारियों से बाघिन से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा.
बाघिन की तलाश शुरूहालांकि, बाघिन के लगातार हमले के बाद वन विभाग जागा और उस इलाके में पहुंचकर तीन हाथियों के जरिए बाघिन की तलाश में कांबिंग कराना चालू कर दिया। इलाके में वन विभाग ने 8 पिंजरे और 32 कैमरे लगाए हैं, जिससे बाघिन को आसानी से ट्रेस कर ट्रेंकुलाइज कर चिड़ियाघर भेजा जाए. वन विभाग के वाचर अजीत कुमार का कहना है इस बाघिन ने जंगल के बाहर 4 हमले किए हैं और अधिकतर हमले जंगल के अंदर किए हैं. हम लोग लगातार इस बाघिन को ट्रेस करने का काम कर रहे हैं. हाथियों की मदद से हाका लगाया जा रहा है.
ट्रेंकुलाइज करने के आदेशदुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है यह बाघिन पिछले कुछ दिनों से हिंसक होती जा रही है. अब लगता है इसको आदमी की मांस खाने की आदत पड़ गई है. प्रमुख वन्य जीव प्रतिपालक ने इसको ट्रेंकुलाइज करने के आदेश दे दिए हैं. स्पेशलिस्ट टीम बुला ली गई है. जल्द से जल्द इस बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर लोगों को इस के आतंक से छुटकारा दिलाया जाएगा. तब तक इलाके के लोगों से अनुरोध है कि वह घर से तभी बाहर निकले जब बहुत ही जरूरी काम हो. जब घर से बाहर जाएं तो झुंड बनाकर घर से निकले और आवाज करते हुए निकले, जिससे बाघिन के हमले से बचा जा सके.
2 वर्ष में बाघिन के शिकार हुए लोगों की लिस्ट1-6 सितंबर 2020 को ज्ञान सिंह (65) निवासी दलराजपुर, 8 सितंबर 2020 को प्यारेलाल (60) पुत्र इतवारी निवासी मझरा, 24 अक्टूबर 2020 को अवधेश यादव (28) पुत्र बद्दल, निवासी मझरा, 5 जनवरी 2021 को प्रीतम (35), निवासी खमरिया कोइलार, सरजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी दलराजपुर, बहोरी यादव (55), निवासी मझरा, मुंशी (60), निवासी बरसोला कलां, अज्ञात महिला (मानसिक विक्षिप्त), ओमप्रकाश दुमेड़ा, शिवकुमार (40), निवासी दुमेड़ा, ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन मझरा पूरब, राममूर्ति (45) पुत्र बिरजू निवासी दुमेड़ा, इंद्रजीत (39) पुत्र मुरली चौधरी मझरा पूरब, महेश (30), निवासी दुमेड़ा मझरा पूरब, रामपाल, बिसन सिंह, मोहनदास (52) खैरटिया बाबा कुटी और सूरज.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dudhwa Tiger Reserve, Lakhimpur Kheri News, Tiger attackFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 10:44 IST



Source link

You Missed

2.8 Lakh Indian jobs on the line as Trump slaps $100k H-1B fee
Top StoriesSep 21, 2025

दो लाख आठ हजार भारतीय नौकरियों का खतरा बढ़ गया है क्योंकि ट्रंप ने १०० हज़ार डॉलर की H-1B शुल्क लगाया है

चेन्नई/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने शनिवार को हर साल प्रत्येक H-1B वीजा धारक पर $100,000…

कौन है वह IAS,जिस पर MLA ने ताना मुक्का,IPS को भी मार चुके हैं थप्पड़
Uttar PradeshSep 21, 2025

अमरोहा में लगा 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, रायबरेली में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए…

Indian Embassy in US issues Helpline Number Amid H-1B Visa Fee Hike
Top StoriesSep 21, 2025

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही-1बी वीजा आवेदनों पर वार्षिक शुल्क के रूप में 1 लाख…

यह चुनाव नहीं, ‘धर्मयुद्ध’ है! महागठबंधन पर नित्यानंद राय का वार
Uttar PradeshSep 21, 2025

चेहरे पर काले धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान तरीके, चेहरे पर आ जाएगी ग्लोइंग।

त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। इनमें से एक तरीका है…

Scroll to Top