Sports

डेब्यू के लिए तरस रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, आज पूरा हो सकता है सपना!| Hindi News



IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में आज रात 9 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में आज टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का डेब्यू पक्का नजर आ रहा है.
डेब्यू के लिए तरस रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी डेब्यू  के लिए तरस गया. बेंच पर बैठे-बैठे इस खिलाड़ी का टैलेंट बर्बाद हो रहा है. पूरी दुनिया सवाल कर रही है कि आखिर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में चुने जाने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं मिल रहा है, लेकिन आज आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं दिया गया था मौका
भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका ही नहीं दिया गया था, जो बेहद गलत और हैरान करने वाला फैसला रहा. उमरान मलिक को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल को उतारा था.
150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी
उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था. आईपीएल के 15वें सीजन में उनकी धारदार गेंदबाजी को देख सभी लोग उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top