लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. यह दोनों ही सीटें समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती थीं, लेकिन यहां सपा को बड़ा झटका लगा है. इस पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा—’चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाये अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाएं और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें.’
रविवार को उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, इसमें दोनों ही सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. आजमगढ़ अखिलेश यादव और रामपुर सीट को आजम खान का गढ़ माना जाता है और दोनों ही सीटें विधायक बनने के बाद इन नेताओं ने छोड़ दी थीं. समाजवादी पार्टी की हार को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुस्लिम मतदाओं को सियासी मैसेज देने की कोशिश की है. ओवैसी ने टवीट कर लिखा- ‘रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना क़ुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाये अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें.’
गौरतलब है कि रामपुर सीट पर भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा के प्रतिद्वंद्वी को 42 हजार वोटों से चुनाव हराया है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 9060 वोटों से जीत हासिल की.
सीएम योगी ने जीत के लिए जनता का जताया आभारवहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है. भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है. आभार आजमगढ़ वासियो! यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Asaduddin owaisi, Lucknow news, Samajwadi party, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 19:50 IST
Source link
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

