Mumbai vs Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में मध्य प्रदेश ने मुंबई को हराया. इस मैच में मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम की तरफ से रजत पाटीदार, हिमाशू शर्मा और यश दुबे ने शतक लगाया.
मध्य प्रदेश ने जीता मैच
मुंबई टीम ने मध्य प्रदेश को जीतने के लिए 108 रनों का छोटा सा टारगेट दिया, जिसे मध्य प्रदेश ने आसानी से हासिल कर लिया. मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. दूसरी पारी में हिमांशू मंत्री ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. शुभमन शर्मा ने 30 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 30 रनों का योगदान दिया.
मुंबई ने बनाए थे 374 रन
पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने पहले पारी में 374 रन बनाए. सरफराज खान ने 134 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 78 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 47 रन बनाए और वह अपनी हाफ सेंचुरी से चूक गए. मध्य प्रदेश की ओर से गौरव यादव ने चार विकेट हासिल किए. अनुभव अग्रवाल ने तीन विकेट चटकाए. शारांश जैन को दो और कुमार कार्तिकेय सिंह को 1 विकेट हासिल हुआ.
मध्य प्रदेश बनाया बड़ा स्कोर
मध्य प्रदेश की तरफ से पहली पारी में 536 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसमें सबसे बड़ा पारी यश दुबे ने खेली. उन्होंने 133 रनों का योगदान दिया. वही, रजत पाटीदार ने 122 रन बनाए. शुभम शर्मा ने 116 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए शम्स मलानी को छोड़कर कोई गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. शम्स मलानी ने पांच विकेट हासिल किए. मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजों की बदौलत हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के आधार पर मध्य प्रदेश को 162 रनों की बढ़त मिली.
पाटीदार ने दिखाया दम
चौथे दिन खेलने उतरे पाटीदार का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में दर्शकों में काफी रोमांच देखने को मिला, जिनकी ‘आरसीबी-आरसीबी’ की हूटिंग के साथ स्टेडियम गूंज उठा. दर्शकों में रोमांच इसलिए भी काफी बढ़ा हुआ था, क्योंकि ठीक एक महीने पहले, पाटीदार ने कोलकाता में आईपीएल 2022 एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 54 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
AIADMK moves Supreme Court in support of SIR of Tamil Nadu electoral rolls
The AIADMK plea further stated that the failure to conduct the SIR would “distort the representative mandate of…

