Sports

Rohit Sharma Corona Positive just before india vs england test match ind vs eng | Ind VS Eng: टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं



Rohit Sharma Corona Positive: भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए दी. 
 June 25, 2022

प्रैक्टिस मैच से हुए बाहर
लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे 4 दिनों का प्रैक्टिस मैच में रोहित टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी भी की थी, लेकिन दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. दूसरी पारी में रोहित ने अपनी जगह युवा बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को टीम के लिए ओपन करने का मौका दिया था. बीसीसीआई ने बताया कि रोहित शर्मा फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और मेडिकल टीम की देखरेख में है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल 
बीसीसीआई (BCCI) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, ‘टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा.’ अगर वे इस टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वे 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.
अश्विन और विराट भी हुए थे कोरोना पॉजिटिव
टीम इंडिया 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी, लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ नहीं गए थे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते लंदन पहुंचे विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अब ठीक हैं और टीम के साथ हैं. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top