Asad Rauf: क्रिकेट के खेल ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बनाई है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान से एक दिग्गज की कुछ ऐसी तस्वीरें आईं हैं जिसे देख हर कोई हैरान है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट का एक दिग्गज अब जूते-चप्पल की दुकान चलाकर अपना पेट पाल रहा है.
लाहौर में जूते बेच रहा ये दिग्गज
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के बेहतरीन अंपायर्स में शुमार असद रऊफ लाहौर के मशहूर लंडा बाजार में जूते बेच रहे हैं. अपने अंपायरिंग करियर में विवादित रहे असद रऊफ अब सादा जीवन गुजार रहे हैं. वे आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा रहे थे और आईपीएल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.
बीसीसीआई ने लगाया था बैन
असद रऊफ साल 2000 से 2013 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर रहे थे. उन्होंने इस दौरान 49 टेस्ट 98 वनडे और 23 टी20 मैचों में अंपायरिंग की. असद रऊफ पर 2016 में बीसीसीआई द्वारा पांच साल बैन लगाया गया था. उन पर सट्टेबाजों से महंगे तोहफे लेने के आरोप थे. फिक्सिंग के आरोप पर पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘उनसे मेरा तो कोई लेना-देना था ही नहीं, वो उन्हीं की तरफ से आए और उन्होंने ही फैसला ले लिया.’
रेप का भी लगा था आरोप
मुंबई की एक मॉडल ने साल 2012 में असद रऊफ पर रेप के आरोप लगाए थे. मॉडल ने कहा था कि वो रऊफ के साथ रिलेशन में थी और उन्होंने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गए. हालांकि, रऊफ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. इस मामले को लेकर रऊफ ने कहा, ‘लड़की वाला मामला जब आया था, तो मैं तो उसके अगले साल भी आईपीएल में अंपायरिंग करने गया था.’
Economic Survey SHE Teams Lauded For Women’s Mobility
HYDERABAD: The Economic Survey 2025‑26 has emphasised the need to overcome urban mobility barriers for women through targeted…

