India vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आजतक टी20 मैच नहीं हारी है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के पास बेंच स्ट्रेथ आजमाने का मौका होगा. हार्दिक पहले टी20 मैच में तीन प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आईपीएल के सुपरस्टार उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला था. वहीं, रवि बिश्नोई को भी एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया था. अगर जसप्रीत बुमराह के बाद अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, तो उमरान मलिक ने अपनी गति से आग उगली. आयरलैंड दौरे पर इन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल 2022 की रहे खोज
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 की खोज रहे हैं. उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं, अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए. ये दोनों ही प्लेयर किफायती गेंदबाजी करते हैं. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण के विचार अलग हैं. वह प्लेयर्स को चोटिल होने से बचाना चाहेंगे. भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान होने के बावजूद एक गेम में बाहर बैठ सकते हैं जबकि हर्षल पटेल और अवेश खान को भी उमरान या अर्शदीप के लिए आराम दिया जा सकता है.
इस खिलाड़ी को भी नहीं मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पांचों मैचों में रवि बिश्नोई को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है. रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए चार टी20 मैचों में चार विकेट हासिल किए हैं.
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

