Sports

india vs ireland hadik pandya umran malik arshdeep singh ravi bishnoi in indian team t20 match playing 11 | Indian Team: पहले मौके के लिए Hardik Pandya से आस लगाए बैठे ये 3 खिलाड़ी, कप्तान बचाएंगे खत्म हुआ करियर



India vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आजतक टी20 मैच नहीं हारी है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के पास बेंच स्ट्रेथ आजमाने का मौका होगा. हार्दिक पहले टी20 मैच में तीन प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं. 
इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आईपीएल के सुपरस्टार उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला था. वहीं, रवि बिश्नोई को भी एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया था. अगर जसप्रीत बुमराह के बाद अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, तो उमरान मलिक ने अपनी गति से आग उगली. आयरलैंड दौरे पर इन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.  
आईपीएल 2022 की रहे खोज 
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 की खोज रहे हैं. उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं, अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए. ये दोनों ही प्लेयर किफायती गेंदबाजी करते हैं. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण के विचार अलग हैं. वह प्लेयर्स को चोटिल होने से बचाना चाहेंगे. भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान होने के बावजूद एक गेम में बाहर बैठ सकते हैं जबकि हर्षल पटेल और अवेश खान को भी उमरान या अर्शदीप के लिए आराम दिया जा सकता है. 
इस खिलाड़ी को भी नहीं मिला मौका 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पांचों मैचों में रवि बिश्नोई को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है. रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए चार टी20 मैचों में चार विकेट हासिल किए हैं. 



Source link

You Missed

Texas newlyweds stranded in Jamaica as Category 5 Hurricane Melissa hits
WorldnewsOct 29, 2025

टेक्सास के नवविवाहित जोड़े जमैका में फंसे हैं क्योंकि श्रेणी 5 तूफान मेलिसा जमैका पर हमला करता है

न्यूयॉर्क, 25 अक्टूबर 2025 – टेक्सास के नवविवाहित जोड़े केसीडी और हंटर बिशप के लिए जामैका में एक…

एक बार फिर मुश्किल में सहारा इंडिया, EPFO ने थमाया कुर्की का नोटिस
Uttar PradeshOct 29, 2025

मुजफ्फरनगर समाचार: वीडियो कॉल पर पत्नी से की बात और फिर उसके सामने लगा ली फांसी, मुजफ्फरनगर के युवक ने सऊदी अरब में दी जान..यहां जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले एक युवक ने सऊदी अरब के रियाद में वीडियो कॉल…

Scroll to Top