Team India: उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी से प्रभावित भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जम्मू कश्मीर के इस युवा गेंदबाज को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में चुना जाना चाहिए. वेंगसरकर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है क्योंकि वह (उमरान) एक बहुत शानदार प्रतिभा है. उसने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और वह एक मौके का हकदार है. मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाले विमान में होगा.’
वर्ल्ड कप में मिले उमरान को मौका
टी20 विश्व कप को इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. राष्ट्रीय चयन समिति के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘वह युवा है और अच्छा करने के लिए उत्सुक है. आपको किसी ऐसे व्यक्ति को मौका देना चाहिए जो लय में हो.’ उमरान ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. उन्होंने हालांकि लगातार 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी. इसका इनाम उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह के साथ मिला. वह आयरलैंड दौरे पर गई टी20 टीम में भी शामिल है.
इस दिग्गज ने भी मानी बात
वेंगसरकर की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथी और भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को भी लगाता है कि उमरान को तीनों फॉर्मेट में मौका दिया जाना चाहिए. बिन्नी ने कहा, ‘निश्चित रूप से अब तेज गेंदबाजों का एक बड़ा समूह आने वाला है और उसे (उमरान) तुरंत मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि उसने साबित कर दिया है कि उसकी गति दूसरों से तेज है. उसने आईपीएल में कुछ कमाल के यॉर्कर डाले थे. ऐसे में आप किसी युवा खिलाड़ी को ज्यादा देर तक बाहर नहीं रख सकते.’
विराट के फॉर्म में लौटने की भी उम्मीद
वेंगसरकर ने इस मौके पर उम्मीद जताई कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लय में वापसी करेंगे. राष्ट्रीय टीम में कोहली को सबसे पहले चुनने वाले वेंगसरकर ने कहा, ‘मुझे यकीन है क्योंकि वह (कोहली) विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. उसने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह काफी फिट है. मुझे लगता है कि वह मजबूत वापसी करेगा, खासकर इंग्लैंड में टेस्ट में. कोहली और रोहित शर्मा से मुझे इंग्लैंड में बड़ी पारी की उम्मीद है.’ वेंगसरकर ने चोट से शानदार वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की.
Man dies in first known fatality from tick-borne meat allergy
NEWYou can now listen to Fox News articles! A New Jersey man’s death is the first known to…

