UP JEE B.ED admit card: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार यूपी जेईई बीईडी परीक्षा देंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी जेईई बीएड परीक्षा 6 जुलाई को होगी. यूपी जेईई बीएड का रिजल्ट 5 अगस्त को जारी होने की संभावना है.
यूपी जेईई बीएड एडमिट कार्ड: कैसे करें डाउनलोड-आधिकारिक वेबसाइट https://www.upbed2022.in/ पर जाएं.-होमपेज पर यूपी बीएड कैंडिडेट्स लॉग इन लिंक पर क्लिक करें.-इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.-अपनी साख दर्ज करें और लॉग इन करें.-आपका यूपी जेईई बीएड प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.– चेक करें और प्रिंट आउट ले लें.
इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा. परीक्षा के लिए सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 25 जून को जारी कर दिया गया है. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा.
यूपी बीएड एंट्रेंस 2022 के जरिए उत्तर प्रदेश में स्थित सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) पाठ्यक्रम में एडमिशन होगा. इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली की ओर से किया जाएगा.
UP BEd JEE 2022: महत्वपूर्ण तारीखऑनलाइन आवेदन शुरू – 18 अप्रैलआवेदन की अंतिम तिथि – 15 मईविलंब शुल्क के साथ आवेदन – 20 मईप्रवेश पत्र – 25 जून सेप्रवेश परीक्षा – 06 जुलाईरिजल्ट – 05 अगस्तकाउंसलिंग – 10 अगस्त सेब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: B.EdFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 18:14 IST
Source link
Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
NEW DELHI: A leading patient group and families of children with ultra-rare diseases across India have appealed to…

