Health

remove dark circles in two days know how to remove dark circle in hindi aloevera green tea bags turmeric samp | Remove Dark Circles: सिर्फ 2 दिनों में दूर करें आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे, घर में रखी ये चीजें कर देंगी कमाल



Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे काले घेरे होने पर इंसान बीमार लगने लगता है. महिला हो या पुरुष डार्क सर्कल खूबसूरती को कम कर देते हैं. अगर आपकी आंखों के पास भी डार्क सर्कल हो गए हैं, तो आप सिर्फ 2 दिनों के अंदर इन्हें कम कर सकते हैं. घर में रखी कुछ चीजों को लगाकर काले घेरों को 2 दिनों के अंदर हल्का कर सकते हैं. आइए डार्क सर्कल मिटाने के घरेलू उपाय (Dark Circle Home Remedies) जानते हैं.
Remove Dark circle under eyes: काले घेरे मिटाने के घरेलू उपायअगर आप केवल 2 दिनों के अंदर आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे मिटाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे-
1. डार्क सर्कल पर लगाएं एलोवेरा जेल – Aloe vera to remove dark circle under eyesएक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें और रुई की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाएं. ध्यान रखें कि हाथों से ज्यादा प्रेशर ना डालें. करीब 10-15 मिनट बाद जेल को गीले तौलिये या वेट वाइप से पोछ लें. ऐसा दिन में 2 बार करें और आपको 2 दिन के अंदर फर्क दिखने लगेगा.
2. छाछ और हल्दीहल्दी और छाछ को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल पर लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद ध्यान से चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. 2 दिन में डार्क सर्कल मिटाने के लिए इस घरेलू उपाय को दिन में दो बार करें. इससे आंखों के नीचे की त्वचा को पोषण और नमी मिलती है.
3. ग्रीन टी के बैग – Green Tea to Remove Dark Circleसबसे पहले एक पैन में पानी को गर्म कर लें और उसमें ग्रीन टी का बैग डालकर भिगो लें. कुछ देर बाद ग्रीन टी बैग को पानी से निकालकर फ्रिज में ठंडा होने दें. जब टी बैग ठंडे हो जाएं, तो इसे आंखों के ऊपर थोड़ी देर रखें और ठंडक महसूस करें. इससे डार्क सर्कल हल्के होने लगेंगे.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

बलिया के टॉप सरकारी स्कूल: ये हैं बलिया के टॉप सरकारी स्कूल, इनके सामने प्राइवेट स्कूल भी फेल, जानिए क्या है खासियत

बलिया के टॉप सरकारी स्कूल, जिन्होंने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है बलिया जिले के पांच प्राथमिक…

Scroll to Top