अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. कानपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. यहां के लोगों को इलाज के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. अब शहरवासियों के लिए सुपर स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है. यहां प्रतिदिन मरीजों को देखा जाएगा. इसके लिए मरीजों की संख्या निर्धारित कर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मरीजों को फोन पर नंबर लगाने की सुविधा भी दी गई है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशलिटी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में 15 जून से super-speciality विभागों की ओपीडी शुरू हो गई है. सबसे पहले 2 विभागों की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू की जा रही है, जिसमें न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी शामिल हैं. इसकी ओपीडी 15 जून से शुरू हो गई है.
फोन से मिल सकेगा अपॉइंटमेंटओपीडी में नंबर लगाने के लिए लोगों को वहां जाकर नंबर लिखवाने की जरूरत नहीं है. ओपीडी के लिए फोन के जरिए अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे. इसके लिए दो नंबर जारी किए गए हैं. 9005308398, 9120428398 इन नंबरों पर कॉल कर लोग अपॉइंटमेंट ले सकेंगे.
एक रुपए में बनेगा पर्चासुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सिर्फ 1 रुपये का पर्चा बनवा कर मरीज खुद को दिखा सकते हैं. अभी तक लोगों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब इस सुविधा से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
पहले चरण में ओपीडी में देखे जाएंगे 50 लोगजीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि शुरुआत में अभी 50 मरीज देखे जाएंगे जिसमें से 30 मरीज नए होंगे वहीं 20 मरीज पुराने होंगे.
कुल 7 विभागों में चलेगी सुपर स्पेशलिटी ओपीडीन्यूरो और पेट से संबंधित मरीजों के लिए यह ओपीडी वरदान साबित होगी, क्योंकि सुपर स्पेशलिटी ओपीडी पहली बार कानपुर में शुरू हो रही है जिसमें सबसे पहले न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरू हो गयी है. वहीं उसके बाद अगले चरण में 5 और विभागों की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी होगी, जिसमें गैस्ट्रोइंटोलॉजी, नेफरोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी शामिल हैं.इसके अलावा प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि 1 महीने के अंदर इसी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी के अंतर्गत सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा भी मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 23:06 IST
Source link
PM Modi inaugurates Rashtriya Prerna Sthal on Vajpayee’s birth anniversary
After the inauguration, the prime minister, along with other leaders, visited the museum housed within the complex.PM Modi…

