Uttar Pradesh

कुशीनगर में बड़ी वारदात: घर में सो रही पत्नी और दो बच्चों को पति ने जिंदा जलाया, पत्नी की मौत



कुशीनगर. कुशीनगर में हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो शराबी पति ने गहरी नींद में सो रही पत्नी सहित दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इसमें पत्नी की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बच्चों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कप्तानगंज पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है.
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाने के फर्द मुंडेरा गांव में रहने वाला रामसमुझ गुरुवार की रात 1 बजे के करीब गैलन में पेट्रोल लेकर पहुंचा और खिड़की के रास्ते कमरे में सो रहे पत्नी सुभावती देवी व बच्चों मुस्कान (10) और करण (4) के ऊपर पेट्रोल फेंक दिया. इसके साथ ही उसने आग लगा दी. इस हृदयविदारक कृत्य के बाद रामसमुझ फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने आग में झुलसे बच्चों व उनकी मां को बचाने का प्रयास किया. पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर झुलसे हुए तीनों को असपताल भेजा गया.
तीन दिन पहले दी थी जलाकर मारने की धमकीतीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने सुभावती को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार रामसमुझ शराबी है और नशे में अक्सर पत्नी को मारता पीटता था. तीन दिन पहले धमकी भी दी थी कि अगर उसे शराब पीने से रोका जलाकर मार डालेगा.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठितपुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया की घटना में आंशिक रूप से झुलसे दोनों बच्चों का इलाज कराया जा रहा है और आरोपी रामसमुझ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, Kushinagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 21:17 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

Scroll to Top