Health

includes these vitamins in the diet the body will remain fit apmp | Vitamins for Body: डाइट में शामिल करें ये विटामिन्स, दूर होंगे सारे रोग



Vitamins for Body: अगर आप अपने शरीर को फिट रखना चाहते हैं, तो हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अगर कुछ सबसे महत्वपूर्ण है तो वो है आपकी डाइट. आम तौर पर किसी भी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए डॉक्टर आपको अपने डाइट को ही बदलने की सलाह देते हैं. डाइट में विटामिन्स को शामिल करना शरीर के लिए बेहद आवश्यक है. इससे आपकी इम्‍यूनिटी बढ़ती है. इसके अलावा आपकी हड्डियों, मांसपेशियाों को मजबूती मिलती हैं और तो और आपकी कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी विटामिन एमिनो एसिड्स की भूमिका बेहद अहम होती है. अगर आपके शरीर में इनकी कमी है तो कई तरह की बीमारियां भी आपको अपनी जकड़ में ले सकती है.
हमारे शरीर के लिए हर तरह के विटामिन की जरूरत होती है, लेकिन आमतौर पर लोगों के ज़हन में सवाल होते हैं कि आखिर किन चीजों के सेवन से आपके शरीर को कौन से विटामिन का फायदा मिलेगा. इसी कारण से आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किन चीजों के सेवन से आपको कौन सा विटामिन मिलेगा और आपके शरीर के किस हिस्से के लिए कौन सा विटामिन जरूरी है.
Benefits Of Curd: गर्मियों में दही के साथ खाएं ये चीजें, शरीर को मिलेगा फायदा
Vitamin Aविटामिन ए आपकी आंखों को स्वस्थ रखने के अलावा इंफेक्शन से बचने, सूजन दूर करने और इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए भी बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको अपने खाने में हरी सब्जियां, पालक, शिमला मिर्च, शकरकंद, गाजर, पपीता, आम, दूध, दही और पनीर को शामिल करना चाहिए. 
Vitamin Bअगर आप अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपनी डाइट में विटामिन शामिल करें. विटामिन बी कुल 8 तरह के होते हैं. विटामिन बी से आंखों, त्वचा और बालों की होने वाली समस्या दूर होती है. इसके अलावा नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने में भी विटामिन बी की भूमिका अहम होती है. विटामिन बी के स्रोत बादाम, गेंहू, सोयाबीन, टमाटर, अखरोट, ओट्स, चिकन, फिश, दूध हैं.
Vitamin Cइम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विटामिन सी सबसे जरूरी है. विटामिन सी से ना केवल रोग इम्यूनिटी होती है. बल्कि बाल, त्वचा, नाखून को इंफेक्शन से बचाने में विटामिन सी का खासा योगदान है. इसके लिए आप खट्टे फल और हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं.  इसके इतर संतरा, नींबू, अमरुद, कीवी, स्ट्रॉबेरी, लीची, पपीता, पालक, ब्रोकली, केल, शिमला मिर्च जैसी चीजों में भी विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. 
Vitamin D विटामिन डी आपके शरीर की हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. इससे इम्यूनिटी को भी आप मजबूत कर सकते हैं. वैसे तो विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत सूरज की रोशनी ही है, लेकिन मछली, दूध, पनीर, अंडा, मशरूम जैसे फूड्स से भी आप विटामिन डी पा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top