प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद अब शांति है. तीसरे शुक्रवार को पूरे जिले की मस्जिदों में शान्तिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई. 10 जून को जिस अटाला क्षेत्र में हिंसा और बवाल हुआ था, उस इलाके में भी आज पूरी तरह से शांति का माहौल रहा. प्रयागराज के डीएम संजय खत्री समेत तमाम अफसरों ने शांति कायम रखने के लिए लोगों व जन प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकों के बाद माहौल को पहले की तरह की सामान्य रखने में सफलता हासिल की है. इस बार भी जुमे की नमाज को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट था, लेकिन सभी जगहों पर शांति कायम रही है.
मस्जिदों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पीएसी और आर ए एफ की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार के साथ ही मजिस्ट्रेट और दूसरे पुलिस के आला अफसर भी लगातार भ्रमण पर थे. जामा मस्जिद से लेकर शहर की तमाम मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा किए जाने से पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
डीएम संजय खत्री की इस पहल का मिला फायदागौरतलब है कि जुमे की नमाज को लेकर प्रयागराज के डीएम संजय खत्री और एसएसपी ने धर्मगुरुओं और शहर के गणमान्य लोगों के साथ गुरुवार को बैठक की थी. इसके पहले भी लोगों से शांति की अपील जारी थी. लोगों से अमन चैन बनाए रखने की भी अपील का शुक्रवार को असर भी दिखा है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही थी. यही वजह है कि जिले में आज शान्ति पूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई है.
हिंसाग्रस्त अटाला इलाके में स्थित बड़ी अटाला मस्जिद में भी नमाजियों ने दोपहर एक बजे नमाज अदा की और अमन और चैन की दुआ मांगी. इसके साथ ही अटाला इलाके में कुछ दुकानों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें भी खुली नजर आईं. लोग भी गलियों में आराम से चहल कदमी करते दिखे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, UP news, UP ViolenceFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 17:26 IST
Source link
TMC slams BJP over lynching of Bengal migrant worker in Odisha
KOLKATA: The Trinamool Congress on Thursday intensified its attack on the BJP, alleging that the lynching of a…

