Sports

india vs Ireland dinesh karthik sanju samson wicketkeeper batsman hardik pandya may give chance in playing 11 indian team |India vs Ireland: टीम इंडिया में शामिल हैं 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, पहले मैच में इसे मौका देंगे हार्दिक पांड्या!



India vs Ireland: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये दौरा बहुत ही अहम है. इस दौरे पर भारतीय टीम में दो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. ऐसे में पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक हार्दिक एक स्टार प्लेयर को मौका दे सकते हैं. 
टीम में शामिल हैं ये दो विकेटकीपर खिलाड़ी 
आयरलैंड दौरे पर साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले दिनेश कार्तिक को जगह मिली है. वहीं, सेलेटक्टर्स ने लंबे समय बाद संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी कराई है. इन दोनों ही प्लेयर्स के पास मैच बदलने की काबिलियत है. हार्दिक पांड्या सुपरस्टार दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. वहीं, संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है. 
37 साल की उम्र में की वापसी 
जब सभी दिनेश कार्तिक का करियर खत्म मान रहे थे. तब कार्तिक ने आईपीएल 2022 में आरसीबी टीम के लिए तूफानी खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने आरसीबी के लिए 16 मैचों में 330 रन बनाए. वह टीम के लिए फिनिशर बनकर उभरे. इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में तीन साल बाद टीम इंडिया में मौका मिला.
टीम इंडिया के लिए बने फिनिशर 
दिनेश कार्तिक ने चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. कार्तिक की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. ऐसे में वह आयरलैंड दौरे पर विकेटकीपर के तौर पर नजर आ सकते हं. 
राजस्थान को फाइनल में पहुंचाया 
संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने उतने मौके नहीं दिए, जितने उन्होंने ऋषभ पंत और ईशान किशन को दिए. संजू ने हमेशा से ही अपनी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. आईपीएल 2022 में संजू सैमसन ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने IPL 2022 के 17 मैचों में 458 रन बनाए. संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में वह नंबर तीन पर खेलने के बड़े दावेदार हैं. 
युवा खिलाड़ियों को मिला मौका 
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से कई युवा खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर जगह दी है. इनमें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कमाल का खेल दिखाने वाले राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. 



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top