IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर 1 टेस्ट, तीन टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. इसके लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंच चुकी है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर से प्रैक्टिस मैच खेलना है, जो कि गुरुवार (23 जून से 26 जून) को खेलना जाएगा. इस मैच में चार भारतीय प्लेयर्स ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलते हुए दिखाई देंगे.
भारत के खिलाफ खेलेंगे ये प्लेयर्स
प्रैक्टिस मैच में 34 साल के ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ गुरुवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलेंगे. भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें विपक्ष के लिए खेलने की अनुमति दी है ताकि दौरा करने वाली पार्टी के सभी सदस्यों को टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच खेलने का मौका मिले.
BCCI ने दी मंजूरी
पहले प्रैक्टिस मैच में दोनों ही टीमों 13-13 प्लेयर्स खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय दल की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. वहीं, विरोधी टीम की कमान ओपनर सैम इवांस करेंगे. काउंटी क्लब ने अपने बयान में कहा है कि हम चारों प्लेयर्स का स्वागत करते हैं.
वॉर्म अप मैच के लिए दोनों टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव. ृ
लीसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.
Noida News : NCR के इनोवेटर्स को मिलेगा साझा मंच! छात्रों को एक्सपर्ट्स से जोड़ेगी ओपन सोर्स कम्युनिटी
Last Updated:November 13, 2025, 11:07 ISTNoida News In Hindi : शारदा यूनिवर्सिटी की पहल पर शुरू हुई ओपन…

