Health

Side effects for mango in male and female it cause diarrhea pimples bloating and increase blood sugar SMI | Side effects of Mango: खूब आम खाते हैं तो हो जाएं सावधान, नहीं होंगे यह बड़े नुकसान



Side effects of Mango: गर्मियों का मौसम आ चुका है और इस मौसम में आम का खूब खाया जाता है. इस सीजन में मार्किट में आम काफी कम दाम में मिलने लगता है. इसको लोग अकसर खाना खाने के बाद या फिर शाम के वक्त खाना पसंद करते हैं. लेकिन आम खाने के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं. आज हम आपको आम के नुकसान बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आप किस मात्रा में आम का सेवन कर सकते हैं.
आम खाने के नुकसान
आम खाने से होती है पिंपल्स की प्रोब्लम
कुछ लोगों में देखा गया है कि आम खाने से चेहरे और शरीर में दाने होने लगते हैं. यह काफी आम बात है. आम में फाइटिग एसिड पाया जाता है जो शरीर की हीट बढ़ाने का काम करता है जिसकी वजह से लोगों को पिंपल्स की दिक्कत होती है.
शुगर लेवल को बढ़ाता है आम
अगर आप ज्यादा आम का सेवन करते हैं तो यह शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. अकसर लोग आम का सेवन खाना खाने के बाद करना पसंद करते हैं. भारतीय खानों में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में आम को खाने के साथ जोड़ लेने से शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है.
आम दस्तों का कारण हो सकता है
आपको जानकर हैरानी होगी कि आम आपको दस्त भी लगा सकता है. आम में फाइबर सही मात्रा में होता है और ज्यादा फायबर से भरपूर खाना खाने से दस्तों की शिकायत हो सकती है. अगर आपकी पाचनक्रिया कमजोर है तो ज्यादा आम का सेवन ना करें.
गैस बनाता है आम
आम आपको गैर भी बना सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आम में फ्रक्टोज़ पाई जाती है और कुछ लोग फ्रकटोज को सही से पचा नहीं पाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें गैस की दिक्कत होने लगती है.
वजन बढ़ाता है आम
अगर आप खूब आम खाते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आम आपका वजन बढ़ने का कारण भी बन सकता है. आम में अच्छी मात्रा में कैलोरीज पाई जाती है जो आपका तेजी से वजन बढ़ा सकती है. जिन लोगों का तेजी से वजन बढ़ता है उन्हें कम आम का सेवन करना चाहिए.



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit

Scroll to Top