हरदोई. हरदोई के टोंडरपुर के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक यात्रियों से भरी बस बेकाबू हो गई. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस दौरान बस का चालक उससे कूद कर फरार हो गया. बेकाबू बस ने इस दौरान कई वाहनों को चपेट में ले लिया. हालांकि गनीमत ये रही कि कोई भी इस हादसे में हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार ये बस हरदोई से शाहजहांपुर जा रही थी.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस अचानक लहराने लगी और ड्राइवर का उस पर कोई नियंत्रण नहीं रहा. इसके बाद अचानक बस का ड्राइवर भी चलती बस से ही बाहर कूद गया और मौके से फरार हो गया. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वहां खड़ी कई मोटरसाइकिलों को कुचलते हुए बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी अपनी चपेट में ले लिया और सभी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.कुछ लोगों को हल्की चोटवहीं हादसे के बाद कुछ लोगों को हल्की चोट आई हैं जिनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में किसी भी व्यक्ति के गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं अब बस के चालक की भी तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है.अधिकारी ने पहले इनकार किया फिर…वहीं रोडवेज के एआरएम आरएस पांडेय से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा कोई भी हादसा होने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि बाद में जब हादसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए तो उन्होंने आनन फानन में मौके पर राहत व बचाव टीम को रवाना किया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 23:35 IST
Source link
Poland scrambles fighter jets after Russian aircraft spotted near airspace
NEWYou can now listen to Fox News articles! Poland scrambled fighter jets Thursday after detecting a Russian reconnaissance…

