Sports

इस भारतीय बॉलर ने 16 साल के करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम जान नहीं होगा भरोसा



Indian Cricketer who never bowls a no ball: क्रिकेट के खेल में हमेशा ही एक गेंदबाज का रोल काफी अहम रहता है. जहां एक बल्लेबाज की कोशिश अपनी टीम के लिए रन बनाने की होती है, वहीं एक गेंदबाज रन बचाने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन इसी कोशिश में कई बार गेंदबाज से गलती भी हो जाती है. खासकर वाइड और नो बॉल फेंकने का डर हमेशा ही बना रहता है, लेकिन टीम इंडिया का एक गेंदबाज ऐसा भी रहा है जिसने कभी एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.
इस खिलाड़ी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड
जी हां, भारतीय टीम का एक दिग्गज क्रिकेटर ऐसा है जिसने अपने पूरे करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. हैरानी की बात तो ये है कि ये खिलाड़ी तेज गेंदबाजी करता था और 16 साल के लंबे करियर में उसने कभी गलती नहीं की. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव हैं. ये दिग्गज क्रिकेटर एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक घातक गेंदबाज भी था, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. 
भारत को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन
भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ही थे. कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने इस दौरान 8 हजार से ज्यादा रन बनाए. वहीं उनके नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट दर्ज हैं. कपिल जैसा ऑलराउंडर आजतक भारत में पैदा नहीं हुआ. कपिल ने भारत को एक ऐसे समय पर वर्ल्ड कप जिताया था जब टीम इंडिया से किसी को कोई उम्मीद भी नहीं थी. 
ये गेंदबाज भी कर चुके हैं कमाल
कपिल देव (Kapil Dev) के अलावा दुनिया के 4 और गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. कपिल के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर लांस गिब्स, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान का भी नाम आता है. ये सभी खिलाड़ी अपने समय के सबसे दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. लेकिन आज के समय में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जिसने नो बॉल ना फेंकी हो. 



Source link

You Missed

After cabinet overhaul, Gujarat BJP now plans major organizational reshuffle
Top StoriesOct 27, 2025

कैबिनेट के पुनर्गठन के बाद, गुजरात बीजेपी अब बड़े संगठनात्मक पुनर्गठन की योजना बना रही है

गुजरात बीजेपी के कैबिनेट में बदलाव की तैयारी: 20 जिलों में नए अधिकारी मंत्री गुजरात बीजेपी के कैबिनेट…

Maithili Thakur thanks American singer Mary Millben for her wishes ahead of Bihar elections
Top StoriesOct 27, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर ने अमेरिकी गायिका मेरी मिल्बेन को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मिथिला ठाकुर, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अलिनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र…

Scroll to Top