Health

earphone decreasing hearing power in france know earphone side effects and hearling loss symptoms samp | Earphone Side Effects: इस देश में Earphone के कारण बहरे हो रहे हैं लोग, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान



Earphone Side Effects: आसपास नजर घुमाएंगे, तो कान में ईयरफोन लगाए हुए कई सारे लोग दिख जाएंगे. आजकल लोग वीडियो देखने और ऑडियो सुनने के अलावा कॉल पर बात करने के लिए भी ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटा-सा ईयरफोन (Side Effects of Earphone Use) आपको बहरा बना सकता है और ऐसा एक देश में हो भी रहा है. जहां एक चौथाई आबादी कानों में ईयरफोन लगाने के कारण बहरी हो रही है. आइए इस देश के बारे में जानते हैं और ईयरफोन लगाने के नुकसान व बचने के टिप्स के बारे में भी जानते हैं. 
फ्रांस में 25 प्रतिशत लोगों की सुनने की क्षमता कमनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा की गई रिसर्च में दावा किया गया है कि फ्रांस में चार में से एक व्यक्ति को सुनने में परेशानी हो रही है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब फ्रांस में इतने बड़े लेवल पर रिसर्च की गई है. जिसमें 18 से 75 वर्ष की उम्र के लगभग 460 लोगों को शामिल किया गया. रिसर्चर्स का दावा है कि कम सुनाई देने की परेशानी की वजह, सोशल आइसोलेशन, डिप्रेशन और तेज आवाज में म्यूजिक सुनना है.
Earphone Side Effects: ईयरफोन के इस्तेमाल से होते हैं ये नुकसान
1. कान में दर्द और मैल जमनातेज आवाज में म्यूजिक सुनने में मजा तो बहुता आता है. लेकिन ये मजा आपके लिए सजा भी बन सकता है. तेज आवाज में गाना सुनने और ईयरफोन को अन्य लोगों के साथ शेयर करने से बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के कान में पहुंच जाते हैं. जिसकी वजह से कान में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ज्यादा देर तक ईयरफोन का यूज करने से कान में मैल जमा हो जाता है. जिसकी वजह से कई बार कान में संक्रमण, सुनने की समस्या और कान में आवाज आने की शिकायत हो जाती है.
2. दिल की बीमारीतेज आवाज में म्यूजिक सुनने से कान पर ही नहीं, बल्कि दिल पर भी बुरा असर पड़ता है. जब तेज आवाज में म्यूजिक सुना जाता है, तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है. जो कि लंबे समय के बाद आपके दिल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.
3. कम सुनाई देना या बहरापनजरुरत से ज्यादा ईयरफोन का इस्तेमाल करने से सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है. रिसर्च के अनुसार, घंटों तक ईयरफोन का प्रयोग करने से चक्कर आना, अनिद्रा  की समस्या, सिर और कान में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. बता दें कि हमारे कान की सुनने की क्षमता 90 डेसीबल होती है. जो कि तेज आवाज में म्यूजिक सुनने के कारण 40-50 डेसीबल कम हो जाती है. इसी वजह से व्यक्ति में बहरेपन की समस्या हो जाती है.
Hearling Loss Symptoms: बहरेपन के शिकार होने के लक्षण
शांत स्थान पर बैठे होने के बावजूद कान में आवाज महसूस होना, जो कुछ मिनटों बाद गायब हो जाए.
टीवी या म्यूजिक को सुनने के लिए उसकी आवाज पूरी बढ़ाने की आवश्यकता पड़ रही हो.
मात्र 3 फीट की दूरी पर भी लोगों की बात को सुनने में परेशानी आ रही हो.
Tips to prevent hearing loss: बचने के लिए क्या करें
ज्यादा समय तक हेडफोन का इस्तेमाल न करें. दिन में सिर्फ 60 मिनट तक ही ईयरफोन इस्तेमाल करें.
ईयरफोन इस्तेमाल करने के दौरान साउंड हमेशा नॉर्मल रखें
हमेशा अच्छी क्वालिटी के ईयरफोन और हेडफोन यूज करें.
रिसर्चर्स का दावा है कि ईयरबड्स वाले ईयरफोन का इस्तेमाल कानों को सुरक्षित रख सकता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

aaj ka vrishabh rashifal 19 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज अपने पार्टनर के साथ निकल जाएं, खुशहाली के मिल रहे संकेत, क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 19, 2025, 00:03 ISTAaj Ka Vridhabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का जीवन शुक्रवार के दिन मंगलकारी…

Scroll to Top