Uttar Pradesh

आय से अधिक संपात्ति केस: हाई कोर्ट को IAS यादव ने बताए संपत्ति के राज, HC ने कहा विजिलेंस को दें रिकॉर्ड



नैनीताल. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी प्रशासनिक अधिकारी राम विलास यादव को बुधवार को विजिलेंस के सामने पेश होना होगा. जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सरकार से 23 जून तक स्थिति स्पष्ट करने के आदेश देते हुए यह बात कही. यादव द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यादव को 22 जून तक अपना बयान विजिलेंस के सामने पूरे रिकॉर्ड के साथ दर्ज कराने की बात कहते हुए इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून को तय की है.
समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव यादव ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपने पर लगे आरोपों को एकदम गलत बताया. उन्होंने याचिका में उल्टे आरोप लगाते हुए कहा, जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की, उसी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. दरअसल सरकार की ओर से कहा गया था कि विजिलेंस टीम के कई बार बुलाने पर भी यादव पेश नहीं हुए, लेकिन यादव ने याचिका में कहा, वह अपना पक्ष रख पाते, इससे पहले ही सरकार की बनाई गई कमेटी भंग कर दी गई.
आय से 500 गुना संपत्ति का क्या है राज़?दरअसल आईएएस राम विलास यादव उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं. पहले वह उत्तर प्रदेश सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव भी रह चुके हैं. विजिलेंस टीम ने हाल में लखनऊ, देहरादून व गाजीपुर ठिकानों पर छापा मारकर संपत्ति सम्बन्धी दस्तावेज़ जुटाने और जांच में आय से 500 गुना अधिक संपत्ति मिलने का दावा किया था. इसी आधार पर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

अब गिरफ्तारी से बचने के लिए यादव ने हाई कोर्ट की शरण ली. यादव उत्तर प्रदेश सरकार में एलडीए सचिव के साथ साथ मंडी परिषद के निदेशक भी रह चुके हैं. आज विजिलेंस के सामने पेश होने जा रहे यादव ने कोर्ट में कहा, ‘मेरी बेटी विदेश में है, बेटा सुप्रीम कोर्ट में वकील और पत्नी कॉलेज की प्रबंधक है. मैं खुद आईएएस अधिकारी हूं. हमने ये संपत्ति मेहनत से हासिल की है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Disproportionate assets, IAS Officer, Up uttarakhand news liveFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 07:39 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top