Health

dos and dont to maintain a healthy diet during monsoon in hindi apmp | देश में मानसून की दस्तक, सेहत का ख्याल रखने के लिए करें ये काम



प्रिया सिन्हा/ नई दिल्‍ली: देश के एक बड़े हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनको बारिश पसंद होगी, कई लोग ऐसे भी होंगे जो कि बारिश के बाद होने वाली समस्याओं से परेशान रहते होंगे, लेकिन आज हम आपको बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल बारिश का मौसम कई सारी बीमारियों को लेकर आता है. ऐसे में जरुरी है कि अपनी सेहत का ख्याल रखा जाए. क्योंकि आम तौर पर देखा गया है कि बारिश के वक्त लोग जंक फूड्स या मसालेदार खाने का सेवन कर के अपनी तबीयत बिगाड़ लेते हैं. इस लिए आज हम आपको बताएंगे कि बारिश के दिनों में किन चीजों का सेवन करें और किन चीजों का नहीं.
Coconut Water Benefits: पुरुष इस समय करें नारियल पानी का सेवन मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे
बारिश के मौसम में इन चीजों का करें सेवन-आसानी से पचने वाले हल्के खाद्य पदार्थ खाएं.-कैमोमाइल-चाय, ग्रीन-टी, अदरक-चाय पिएं, यह पाचन में सुधार करती हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं.-खूब पानी पिएं ताकि शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें.-अधिक से अधिक प्रोबायोटिक्स का सेवन करें.-उबली सब्जियां खाएं.-हरी सब्जियां ज्यादा खाएं.
इन चीजों से करें परहेज
-आयुर्वेद के अनुसार मानसून में दही या उससे बनी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. अगर आप दही खाने के बहुत शौकीन हैं और दही के बिना नहीं रह सकते हैं, तो कोशिश करें कि घर में जमा हुआ ताजा दही ही खाएं. बता दें कि बारिश में खट्टा या बासी दही खाने से गले में खराश हो सकती है.
-भारी भोजन न करें, मसालेदार खाने से हमारी पाचन क्रिया प्रभावित होती है और इससे शरीर में ब्लॉटिंग की समस्या हो जाती है.
-बरसात के मौसम में आपको बाजार में मिलने वाले गोलगप्पे, चाट खाने से भी बचना चाहिए, इससे संक्रमण हो सकता है.
-सॉफ्ट ड्रिंक्स न पिएं क्योंकि यह पहले से ही कमजोर पाचन की क्रिया को प्रभावित करती है.
-बाजार में ठेले पर मिलने वाले जूस का सेवन न करें.
-सी फूड का सेवन न करें.
-कच्ची सब्जियां न खाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

इन चीजों से करें परहेज-आयुर्वेद के अनुसार मानसून में दही या उससे बनी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. अगर आप दही खाने के बहुत शौकीन हैं और दही के बिना नहीं रह सकते हैं, तो कोशिश करें कि घर में जमा हुआ ताजा दही ही खाएं. बता दें कि बारिश में खट्टा या बासा दही खाने से गले में खराश हो सकती है.-भारी भोजन न करें, मसालेदार खाने से हमारी पाचन क्रिया प्रभावित होती है और इससे शरीर में ब्लॉटिंग की समस्या हो जाती है.-बरसात के मौसम में आपको बाजार में मिलने वाले गोलगप्पे, चाट खाने से भी बचना चाहिए, इससे संक्रमण हो सकता है.-सॉफ्ट ड्रिंक्स न पिएं क्योंकि यह पहले से ही कमजोर पाचन की क्रिया को प्रभावित करती है.-बाजार में ठेले पर मिलने वाले जूस का सेवन न करें.-सी फूड का सेवन न करें.-कच्ची सब्जियां न खाएं.
 



Source link

You Missed

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
Top StoriesNov 3, 2025

दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण

भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

Scroll to Top