Rahul Dravid: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों की अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कई विकल्प मुहैया करा दिए हैं. द्रविड़ इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिर तक वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम निर्धारित कर देना चाहते हैं और उन्होंने साफ किया कि अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए किसी को भी विशिष्ट प्रदर्शन करना होगा.
कार्तिक की तारीफ की
दिनेश कार्तिक की चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की पारी के बारे में द्रविड़ ने कहा, ‘उन्हें पिछले दो या तीन सालों में (IPL में) असाधारण प्रदर्शन करने के कारण चुना गया था और सीरीज में विशेषकर राजकोट में उन्होंने ऐसी पारी खेली.’ उन्होंने कहा, ‘हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए आखिरी पांच ओवरों में इस तरह के बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी और उसने और हार्दिक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ही आखिरी ओवरों में हमारी मुख्य ताकत हैं.’
खिलाड़ियों के पास हैं अपार संभावनाएं
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘आप जैसे ही प्रतियोगिता के करीब जाते हैं आप अपनी अंतिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं. आप आज जिस तरह की दुनिया में जी रहे हैं उसमें अकस्मात बदलाव की भी संभावनाएं हैं. आप वर्ल्ड कप में 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे, लेकिन 18 से 20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है.’
चोट की वजह से हो सकते हैं बदलाव
द्रविड़ ने कहा, ‘चोट और अन्य कारणों से बदलाव हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके उस टीम को सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह अगली सीरीज (आयरलैंड) में होगा या उसके बाद (इंग्लैंड) की सीरीज में यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द ऐसा करना चाहते हैं.’
(इनपुट: भाषा)
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can’t even buy cup of tea with it
Tangde said, “I have just two acres of land. I got a message that Rs 6 have been…

