Uttar Pradesh

UP Violence: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस कार्रवाई जारी, अब तक 423 गिरफ्तार



लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी के बाद यूपी में 3 जून को कानपुर, तो 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर समेत कई जिलों में हिंसा हुई थी. वहीं, यूपी पुलिस की हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है. यूपी के एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार के मुताबिक, अब तक पूरे प्रदेश में 423 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, अभी भी फोटो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
यूपी पुलिस के मुताबिक, अब तक 423 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. इस दौरान सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, अंबेडकरनगर में 41, प्रयागराज में 103, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में 8, जालौन में 5, लखीमपुर खीरी में 8 और कानपुर कमिश्नरेट में 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ अब तक यूपी के 10 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में 20 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इस हिंसा में पुलिस-प्रशासन के 21 कर्मचारी और 14 नागरिक घायल हुए थे.
प्रयागराज हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ जावेद पंप समेत टॉप-10 उपद्रवी दूसरी जेलों में ट्रांसफरयही नहीं, 3 जून और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा में शामिल मुख्‍य आरोपियों को पुलिस ने दूसरे जिलों की जेलों में ट्रांसफर किया है. रविवार को प्रयागराज पुलिस ने शहर के अटाला में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को नैनी सेंट्रल जेल से देवरिया जेल शिफ्ट किया. वहीं, अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद समेत आठ अन्य उपद्रवियों को कानपुर, मैनपुरी, अलीगढ़, आगरा, बरेली और लखीमपुर खीरी जेल भेज गया है. इसके पीछे पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, इन उपद्रवियों से नैनी जेल में उनके करीबी लोग मिलने पहुंच रहे थे. इससे शांति व्यवस्था को खतरा था, इसलिए इन टॉप 10 बलवाइयों को सुरक्षा कारणों से सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है.
कानपुर के उपद्रवी भी दूसरी जेलों में हुए शिफ्ट यूपी के कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी समेत 8 आरोपियों को सुरक्षा कारणों से कानपुर जेल से हटाकर दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है. हयात जफर हाशमी को चित्रकूट जेल भेजा गया है, तो मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सुफिया और जावेद अहमद खान समेत सात लोगों को बस्ती,पीलीभीत और सोनभद्र जेल ट्रांसफर किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur violence, UP police, UP ViolenceFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 21:54 IST



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top