Uttar Pradesh

Funeral of twin brothers who fell from balcony in Ghaziabad today delsp



सिद्धार्थ विहार की इसी सोसाइटी में हुआ है हादसा.Twin Brothers Died in Ghaziabad: सिद्धार्थ विहार के prateek Grand Society की 25 वीं  मंजिल से गिरने वाले Twin Brothers का आज गाजियाबाद के हिंडन श्‍मशान घाट में अंतिम संस्‍कार किया जा रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चांद देखने की वजह से दोनों बालकनी से गिरे हैं. नींद न आए इसलिए मोबाइल में गेम खेलते रहे.गाजियाबाद. सिद्धार्थ विहार (siddharth vihar) गाजियाबाद के प्रतीक ग्रांड सोसाइटी (prateek Grand Society) की 25 वीं  मंजिल से गिरने वाले जुड़वा भाइयों (Twin Brothers) का आज गाजियाबाद के हिंडन श्‍मशान घाट में अंतिम संस्‍कार किया जा रहा है. घटना के बाद पूरी सोसाइटी का माहौल गमगीन है. पीडि़त परिवार चार माह पहले ही यहां पर शिफ्ट हुआ था. पुलिस के अनुसार जांच में गिरने का कारण चांद देखना आ रहा है. हालांकि यह बात अपनी तक पता नहीं चल पाई कि दोनों भाई एक साथ गिरे या फिर पहले एक भाई गिरा, बचाने के चक्‍कर में दूसरा भाई भी गिर गया है.
गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रतीक ग्रांड सोसाइटी के फ्लैट नंबर 2508 में रहने वाले टीएस पलानी मदुरई के जुड़वां बेटे सत्‍य नारायण और सूर्य नारायण की मौत का कारण शुरुआती जांच में चांद देखना लग रहा है. बच्‍चों की मां ने बताया कि सामान्‍य तौर रात 12 बजे तक बच्‍चे सो जाते थे लेकिन चांद देखने की वजह से  शायद रात में जल्‍दी सोए नहीं. मां के डांटने के बाद कमरे में आए और मां के सोने के बाद दोबारा से बालकनी में चले गए. चूंकि टावर के सामने दूसरा टावर है, इसलिए देर रात में चांद बालकनी से दिखता है. दोनों बच्‍चे रात तक जगकर चांद का बालकनी में दिखने का इंतजार करते रहे. नींद न आए इसके लिए मोबाइल में गेम खेलते रहे. कुर्सी में स्‍टूल रखकर चांद देखने के दौरान हादसा होने की पूरी संभावना है.
विजय नगर थाना प्रभारी योगेन्‍द्र मलिक ने बताया कि दोनों बच्‍चों का पोस्‍टमार्टम रविवार शाम तक हो गया था और बॉडी परिजनों को सौंप दी गई थी. परिजनों की इच्‍छा थी कि बॉडी को घर ले जाएं इसलिए रात में घर ले गए. दोपहर में अंतिम संस्‍कार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार परिवार चार माह पहले ही आया था. 4000 फ्लैटों वाली सोसाइटियों में केवल 250 परिवार ही रहते हैं. ज्‍यादातर फ्लैट खाली पडे हैं. इसलिए ज्‍यादा लोगों से मेल मिलाप नहीं था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.child death Ghaziabad News



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top