लखनऊ. यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर की जिला जेल में मृत्युदंड की सजा से दंडित बंदी मनोज पुत्र श्रीपाल ,निवासी जल्लापुर थाना कलान, जिला शाहजहांपुर ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 64.33% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है. मनोज 3 फरवरी 2015 को हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोप में शाहजहांपुर जिला जेल में दाख़िल हुआ था. दिनांक 24 नवंबर 2021 को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मनोज को मृत्युदंड की सजा दी थी.
पिछले सात सालों से जेल में रहकर ही मनोज पढ़ाई-लिखाई कर रहा था. 2019-20 में 73 फीसदी अंकों के साथ मनोज ने आठवीं की परीक्षा पास की, लेकिन इसके बाद ही कोर्ट ने उसे मृत्युदंड की सज़ा सुना दी. मृत्युदंड की सजा के खिलाफ मनोज ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में जेल से अपील की और अपनी पढ़ाई जारी रखी. जेल अफसरों ने मनोज को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और मनोज ने फर्स्ट क्लास में हाईस्कूल की परीक्षा पास की.
जेल में बंद 171 कैदियों ने पास की परीक्षाडीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि मनोज की पढ़ाई लिखाई जेल में बनी लाइब्रेरी से हुई. जिसमें जेल अफसरों का सहयोग रहता है. जेल के बंदियों को शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है. आनंद कुमार ने बताया कि इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 14 जेलों के 119 बंदी शामिल हुए थे, जिनमें से 104 बंदी पास हुए हैं. अर्जुन नामक बंदी ने 76 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इंटर की परीक्षा में 99 बंदी शामिल हुए जिनमे से 67 बंदी पास हुए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP Board Exam 2022, Up board result 2022FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 06:32 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…