IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां मुकाबला आज शाम 7 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा. विस्फोटक ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. कप्तान ऋषभ पंत चाहकर भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे पाएंगे.
पांचवें टी20 में भी मायूस होगा ये खिलाड़ी
इस मैच में अक्षर पटेल को ही बरकरार रखा जा सकता है, जो गेंदबाजी में दीपक हुड्डा से बेहतर हैं. दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर के प्लेइंग इलेवन में होने से दीपक हुड्डा जैसे एक्स्ट्रा बल्लेबाज की जरुरत नहीं होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में दिनेश कार्तिक को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा.
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के लिए उनके करियर का सबसे बेस्ट सीजन रहा है. इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए. उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए इस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए. इसके बावजूद दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार.
More social category certificates issued in Jammu than Kashmir Valley, PDP MLA flags divide
SRINAGAR: The government data on issuance of category certificates in Jammu and Kashmir over the past two years…

