कानपुर. शादी या अन्य खुशी के मौकों पर हर्ष फायरिंग करने पर न्यायालय की ओर से रोक लगाने के साथ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं. इस आदेश के बावजूद जश्न के दौरान हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी भी कई जगहों से लगातार हर्ष फायरिंग की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां श्याम नगर निवासी एक छात्र ने जन्मदिन पार्टी के दौरान एक के बाद एक तीन फायर झोंककर पार्टी में धूम मचाई.
वायरल वीडियो के अनुसार, शिवम नाम के एक छात्र का जन्मदिन था, जिसमें लगभग आधा दर्जन मित्र एकत्रित हुए. इसके बाद जश्न की शुरुआत हुई और गाड़ी के बोनट पर रखकर केक काटा गया. इस दौरान दोस्तों ने जन्मदिन का जमकर जश्न मनाया और केक खिलाते समय एक दोस्त ने रिवाल्वर निकाली और उससे एक के बाद एक लगातार तीन फायर किए. रिवाल्वार लहराकर दोस्तों ने खूब डांस किया और फायर करते रहे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. फायरिंग करने वाले छात्र कम उम्र के बताए जा रहे हैं.
हर्ष फायरिंग में जा चुकी है जानपूर्व में भी कई ऐसी घटनाएं हुईं जहां हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों की जान चली गई. हालांकि लगभग सभी घटनाओं में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. इसके बावजूद कानून का खौफ नाबालिगों में नहीं है जो हर्ष फायरिंग को शौक मानकर चल रहे हैं.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर शुरू की जांचजन्मदिन पार्टी के इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद एसीपी कैंट से जब बात की गई तो उनका कहना था कि एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुआ है. यह वीडियो श्याम नगर इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच में जिस युवक की पहचान होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED :  June 19, 2022, 16:48 IST
Source link 
                Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
VARANASI: A passenger on an Akasa Air flight from Varanasi to Mumbai was detained after he allegedly tried…

